आरजेडी की सियासी जमीन कांग्रेस खा रही या राजद ही कांग्रेस का आधार खींच ले गई

Bihar Politics News: कांग्रेस आरजेडी की सियासी जमीन खा रही है...प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के इस एक बयान से बिहार की राजनीति में विमर्श का नया दौर शुरू हो गया है.विशेष तौर पर कांग्रेस-आरजेडी के संबंध और गठबंधन के नफा-नुकसान को लेकर चर्चा हो रही है. अब जब बिहार विधानसभा चुनाव नजदीक हैं तो सियासी गुणा-गणित के आईने में कांग्रेस और आरजेडी में से किसने किसका नुकसान किया है इसका हिसाब-किताब भी लगाया जाने लगा है. ऐसे में आइये हम भी विस्तार से जानते हैं कि आखिर कांग्रेस और आरजेडी के सियासी संबंधों की जमीनी हकीकत क्या है?

आरजेडी की सियासी जमीन कांग्रेस खा रही या राजद ही कांग्रेस का आधार खींच ले गई