नीतीश की तरह चंद्रबाबू नायडू भी झुके पर पीएम मोदी ने झट से लगा लिया गले

चंद्रबाबू नायडू अब आंध्र प्रदेश के नए नायक बन गए हैं. राज्यपाल एस अब्दुल नजीर ने उन्हें मुख्यमंत्री पद की शपथ दिलाई. नायडू इस दौरान काफी भावुक हो गए और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिलने पर उनके पैर छूने के लिए झुकते दिखाइ दिए. हालांकि पीएम मोदी ने उन्हें रोकते हुए तुरंत गले लगा लिया.

नीतीश की तरह चंद्रबाबू नायडू भी झुके पर पीएम मोदी ने झट से लगा लिया गले
विजयवाड़ा. चंद्रबाबू नायडू अब आंध्र प्रदेश के नए नायक बन गए हैं. तेलुगु देशम पार्टी (टीडीपी) के अध्यक्ष ने बुधवार को आंध्र के मुख्यमंत्री पद की शपथ ली. कई मशहूर हस्तियों और लाखों लोगों की मौजूदगी में राज्यपाल एस अब्दुल नजीर ने उन्हें पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई. नायडू इस दौरान भावुक हो गए और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिलने पर उनके पैरों की तरफ झुकते दिखाइ दिए. हालांकि पीएम मोदी ने उन्हें रोकते हुए तुरंत गले लगा लिया. आंध्र से आई इन तस्वीरों ने बिहार के सीएम नीतीश कुमार की याद ताजा कर दीं. दरअसल पिछले शुक्रवार को एनडीए सांसदों की बैठक चल रही थी. इसी दौरान बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अपनी कुर्सी की तरफ बढ़ रहे थे तभी उन्होंने पीएम नरेंद्र मोदी के पैर छूने के लिए हाथ बढ़ा दिए, लेकिन पीएम मोदी ने उनके हाथ थाम लिए. VIDEO | Bihar CM and JD (U) president Nitish Kumar (@NitishKumar) greeted Narendra Modi after concluding his speech at NDA Parliamentary Party meeting. (Full video available on PTI Videos – https://t.co/n147TvrpG7) (Source: Third Party) pic.twitter.com/DJq7yGin1y — Press Trust of India (@PTI_News) June 7, 2024

कसम पूरी करके भावुक दिखे चंद्रबाबू नायडू
वहीं आंध्र में आज हुए शपथ ग्रहण की बात करें तो यहां दर्शकों की जोरदार जय-जयकार के बीच 74 साल नायडू ने तेलुगु में पद और गोपनीयता की शपथ ली. इसके बाद प्रधानमंत्री मोदी ने उन्हें बधाई देने के लिए गुलदस्ता भेंट किया. नायडू इस दौरान काफी भावुक दिखाई दिए और ऐसा प्रतीत होता है कि वह पीएम के पैर छूने के लिए थोड़ा झुके. हालांकि पीएम मोदी ने उन्हें तुरंत गले लगा लिया. फिर वो अपनी पत्नी भुवनेश्वरी के बगल में अपनी कुर्सी पर वापस आकर बैठ गए.

यह भी पढ़ें- ‘मेरी पत्नी को…’ चंद्रबाबू नायडू की रोते हुए वह कसम, अब जगनमोहन से ले लिया बदला

वर्ष 2021 में नायडू ने अपनी पत्नी का वाईएसआर कांग्रेस पार्टी के कुछ विधायकों द्वारा कथित रूप से अपमान किए जाने के बाद विधानसभा से वॉकआउट कर दिया था और तभी उन्होंने कसम खाई थी कि अब मुख्यमंत्री बनकर ही दोबारा विधानसभा में कदम रखेंगे, जो अब सच होने जा रहा है.

पवन कल्याण ने भाई चिरंजीवी के छुए पैर
सीएम नायडू के साथ शपथ लेने वालों में दूसरा बड़ा नाम साउथ के सुपर स्टार पवन कल्याण का भी रहा. जन सेना प्रमुख कल्याण को आंध्र का डिप्टी सीएम बनाया गया है. पवन कल्याण बतौर मंत्री शपथ के बाद अपने बड़े भाई मेगास्टार चिरंजीवी के पास गए और उनके पैर छुए.

इसके बाद चंद्रबाबू नायडू के बेटे नारा लोकेश ने भी मंत्री पद की शपथ ली. टीडीपी महासचिव लोकेश ने फिर अपने पिता, प्रधानमंत्री मोदी और राज्यपाल का आशीर्वाद लिया.

जन सेना के 3 और बीजेपी के एक मंत्री ने भी ली शपथ
विजयवाड़ा के गन्नावरम हवाई अड्डे के पास केसरपल्ली आईटी पार्क में आयोजित समारोह में एनडीए के कुल 24 मंत्रियों ने शपथ ली. मंत्रियों में जन सेना के तीन और भाजपा का एक मंत्री है.

इस अवसर पर पूर्व उपराष्ट्रपति एम. वेंकैया नायडू, भारत के पूर्व मुख्य न्यायाधीश एन.वी. रमन्ना, केंद्रीय मंत्री अमित शाह, जे.पी. नड्डा, नितिन गडकरी, राम मोहन नायडू, पेम्मासनी चंद्रशेखर, चिराग पासवान, किशन रेड्डी, रामदास आठवले, महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे, प्रदेश भाजपा अध्यक्ष डी. पुरंदेश्वरी मौजूद थे. वहीं मंच पर सुपरस्टार रजनीकांत, चिरंजीवी, लोकप्रिय अभिनेता और टीडीपी विधायक एन. बालकृष्ण भी मौजूद थे.

Tags: Chandrababu Naidu, Nitish kumar, PM Modi