650 अंक आए फिर भी सिलेक्शन नहीं NEET के रिजल्ट पर बच्चों का प्रदर्शन
650 अंक आए फिर भी सिलेक्शन नहीं NEET के रिजल्ट पर बच्चों का प्रदर्शन
Haryana NEET Exam Protest: हरियाणा के भिवानी जिले में बुधवार को अभिभावक एकता संघ के बैनर तले बच्चों और अभिभावकों ने धरना दिया. नारेबाजी करते हुए लघु सचिवालय तक विरोध प्रदर्शन कर लोगों ने रोष व्यक्त किया.
भिवानी. गुजरात और बिहार से नीट परीक्षा की धांधली का विरोध अब हरियाणा के भिवानी तक पहुँच गया है. भिवानी में बच्चों और अभिभावकों ने धरना देकर विरोध प्रदर्शन किया. परिजनों ने आरोप लगाया कि नीट परीक्षा में धांधली गरीब बच्चों को डॉक्टर बनने से वंचित करने का प्रयास है. लोगों ने निष्पक्ष जांच और परीक्षा रद्द करते दोबारा परीक्षा की मांग गी. साथ ही एनटीए को भी परीक्षा से दूर रखने की बात कही है.
दरअसल, नीट परीक्षा में धांधली और ग्रेस मार्क देने का देशभर में विरोध हो रहा है. पहली बार नीट परीक्षा का रिज़ल्ट किसी हो हज़म नहीं हो रहा है. क्योंकि इस बार बड़ी संख्या में बच्चों ने टॉप किया. साथ ही ग्रेस मार्क्स भी दिए गए. फिलहाल, पेपर लीक होने पर गुजरात और बिहार में केस दर्ज होने के बाद 13 बच्चे भी गिरफ़्तार किए गए हैं और मामला सुप्रीम कोर्ट तक पहुंचा है.
इसी विरोध में हरियाणा के भिवानी जिले में बुधवार को अभिभावक एकता संघ के बैनर तले बच्चों और अभिभावकों ने धरना दिया. नारेबाजी करते हुए लघु सचिवालय तक विरोध प्रदर्शन कर लोगों ने रोष व्यक्त किया. बाद में पुलिस मौजूदगी में ज़िला शिक्षा अधिकारी के माध्यम से ज्ञापन सौंपा गया.
एक बच्चे ने कहा कि उसके 650 अंक आए हैं. इतने नंबर में पिछली बार 7 हज़ार के क़रीब रैंक आती थी, लेकिन इस बार 30 हज़ार रैंक दी गई है. इसके चलते ऑल इंडिया कोटे से दाख़िले नहीं हो रहे हैं. उन्होंने कहा कि गुजरात और बिहार में पेपर लीक होना और 13 बच्चों की गिरफ़्तारी से यह स्पष्ट हो गया है कि कैसे गड़बड़ी हुई है और ऐसे में यह परीक्षा दोबारा हानी चाहिए.
अभिभावक एकता संघ के प्रदेश अध्यक्ष मास्टर वज़ीर सिंह ने आरोप लगाया कि ये गड़बड़ और धांधली गरीब के बच्चों को डॉक्टर बनने से वंचित करने का प्रयास है. पेपर गलत बांटने से ग्रेस मार्क देने की बात ग़लत है. क्योंकि इन्हें क्या पता देश भर में कहां-कहां पेपर सेट बंटे हैं. मास्टर वज़ीर सिंह ने कहा कि ये परीक्षा रद्द कर दोबारा से ली जाए. उन्होंने कहा कि हमें न्यायालय से ही न्याय की उम्मीद है,
Tags: Bhiwani News, Haryana news live, Haryana News Today, MBBS student, NEET, Neet examFIRST PUBLISHED : June 12, 2024, 13:55 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed