Sharad Pawar: शरद पवार को Z+ सिक्योरिटी से क्यों लग रहा है डर बताई वजह

शरद पवार ने गृह मंत्रालय द्वारा दी गई सीआरपीएफ की जेड प्लस सिक्योरिटी लेने से इंकार कर दिया है. उन्होंने बताया कि पवार को एजेंसी की ओर से दी गई प्रस्ताव पसंद नहीं आई, इसलिए उन्होंने जेड प्लस सिक्योरिटी से इंकार कर दिया.

Sharad Pawar: शरद पवार को Z+ सिक्योरिटी से क्यों लग रहा है डर बताई वजह
नई दिल्ली. राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी-सपा (एनसीपी-एसपी) के अध्यक्ष शरद पवार ने शुक्रवार को केंद्रीय गृह मंत्रालय द्वारा उन्हें दी गई जेड-प्लस सुरक्षा लेने से इनकार कर दिया. बताया जा रहा है कि एनसीपी (एसपी) प्रमुख ने दिल्ली में अपने घर के अंदर अतिरिक्त सुरक्षा, दिल्ली-एनसीआर में यात्रा करने के लिए इस्तेमाल की जाने वाली गाड़ी को बदलने से इनकार कर दिया. उन्होंने बढ़ी हुई सुरक्षा व्यवस्था के तहत अपने घर की दीवारों की ऊंचाई बढ़ाने पर भी आपत्ति जताई है. वहीं, शरद पवार ने केंद्र सरकार पर उनकी जासूसी करने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र में  विधानसभा चुनाव के डेट आने वाले हैं. हो सकता है कि सरकार ने मेरी जासूसी करने और इन्फॉर्मेशन निकालने के लिए स्पेशल अरेंजमेंट किया गया हो. उन्होंने कहा कि हो सकता है कि उनको मुझसे कोई अहम जानकारी चाहिए हो. गौरतलब है कि केंद्र सरकार देश के कई खास व्यक्तियों की सुरक्षा बढ़ाई थी. इसमें आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत की सुरक्षा बढ़ाकर एएसएल लेवल की कर दी गई है. केंद्रीय एजेंसियों द्वारा की सुरक्षा समीक्षा के बाद पवार को गृहमंत्रालय ने केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) की जेड-प्लस सुरक्षा प्रदान कराई था. सूत्रों से पता चला है कि शरद पवार ने यह कहा है कि उन्हें यह नहीं बताया गया कि उनकी सुरक्षा क्यों बढ़ाई जा रही है? पूर्व रक्षा मंत्री ने बताया कि यहां शुक्रवार को एक बैठक में सुरक्षा एजेंसियों (सीआरपीएफ और दिल्ली पुलिस) के प्रतिनिधियों को अपने सुझाव दिए. बैठक में दिल्ली फायर ब्रिगेड सर्विस, केंद्रीय लोक निर्माण विभाग, नई दिल्ली नगर पालिका परिषद और केंद्रीय गृह मंत्रालय के प्रतिनिधि भी बैठक में शामिल थे. मूल्यांकन में पवार की सुरक्षा को मबजूत किए जाने की सिफारिश के बाद, केंद्रीय गृह मंत्रालय ने सीआरपीएफ से उन्हें जेड-प्लस सुरक्षा प्रदान करने को कहा. इस कार्य के लिए सीआरपीएफ के 55 सशस्त्र जवानों को नियुक्त किया गया है. (PTI से इनपुट) Tags: NCP chief Sharad Pawar, Sharad pawarFIRST PUBLISHED : August 31, 2024, 13:32 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed