बच्चों के भविष्य की चिंता किए बिना वोट देते हैं मुसलमान मगर राजद ने पीके का RJD पर प्रहार

Bihar Politics: प्रशांत किशोर वर्तमान में जन सुराज यात्रा पर निकले हुए हैं. इसी क्रम में उन्होंने पश्चिमी चंपारण में एक सभा को संबोधित करते हुए राजद पर मुसलमानों से भेदभाव किए जाने का आरोप लगाया. पीके ने कहा कि मुसलमानों को राजद ने भाजपा का डर दिखाकर अपना बंधुआ मजदूर बनाकर रखा हुआ है.

बच्चों के भविष्य की चिंता किए बिना वोट देते हैं मुसलमान मगर राजद ने पीके का RJD पर प्रहार
हाइलाइट्समुस्लिमों से राजद में भेदभाव पर प्रशांत किशोर ने पूछा सवाल.RJD के BJP से अधिक MLA तो एक डिप्टी सीएम क्यों- पीके.RJD ने मुसलमानों को बंधुआ मजदूर समझ लिया- प्रशांत किशोर. पश्चिमी चंपारण. चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर उर्फ पीके जन सुराज यात्रा पर निकल हुए हैं. अपनी इस यात्रा के दौरान लगातार महागठबंधन और भाजपा पर लगातार निशाना साध रहे हैं. हालांकि, उनके टारगेट पर अधिकतर जदयू रहता है, लेकिन इस बार उन्होंने मुसलमानों के मुद्दे को लेकर राजद को कठघरे में खड़ा करने की कोशिश की है. इसी क्रम में पीके ने राजद पर, खासकर तेजस्वी यादव पर निशाना साधते हुए पीके ने राजद पर बिहार के मुसलमानों के साथ ‘बंधुआ मजदूर’ जैसा व्यवहार करने का आरोप लगाया है. प्रशांत किशोर ने सवाल पूछा है कि जब भाजपा से अधिक विधायक राजद का है तो बावजूद इसके राजद का एक ही उप मुख्यमंत्री क्यों? प्रशांत किशोर ने यह सवाल गुरुवार को पश्चिम चंपारण जिले के पुपरहिया गांव में जनसभा को संबोधित करते हुए पूछा है. पीके ने कहा कि नई सरकार ने राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद के बेटे और उत्तराधिकारी तेजस्वी यादव को दूसरी बार उपमुख्यमंत्री बना दिया. आप सभी राजद के प्रति आत्मीयता महसूस करते हैं, लेकिन कृपया इस सवाल पर विचार करें. मुस्लिमों का हवाला देते हुए राजद पर मुस्लिम समुदाय को ठगने का आरोप लगा राजद पर हमला बोला. जाहिर है प्रशांत किशोर ने एनडीए की सरकार के समय का हवाला देते हुए तेजस्वी यादव पर मुस्लिम तुष्टिकरण का आरोप लगाकर सवाल उठाते हुए निशाना साधा. प्रशांत किशोर ने राजद पर आरोप लगाते हुए उपस्थित मुस्लिम समुदाय के लोगों से कहा कि इन लोगों ने आप लोगों को बंधुआ मजदूर बना लिया है. अपने बच्चों के भविष्य की चिंता किए बगैर एक ही पार्टी के लिए वोट कर रहे हैं. सब कुछ गवां कर के भी आप उनको वोट कर रहे हैं, लेकिन आपको क्या मिला? पीके ने कहा, महागठबंधन अभी बना है, जब नीतीश भाजपा के साथ थे तो भाजपा के 2 उपमुख्यमंत्री थे, एमएलए 75 थे. राजद के पास 77 विधायक हैं फिर भी दूसरा उपमुख्यमंत्री नहीं बना. राजद के दो ही पैर हैं M और Y. दूसरा उपमुख्यमंत्री बनेगा तो लोग कहेंगे कि भइया M को बनाओ. उनको भी पता है आप जाइएगा कहां? भाजपा से लड़ाई है, रो कर भी आपको उन्हें को वोट देना पड़ेगा. 10 साल से मैं भाजपा से लड़ रहा हूं और ये लोग मुझे भाजपा का बी टीम बता रहे हैं. बता दें कि प्रशांत किशोर अपने बिहार में 3,500 किलोमीटर लंबी ‘जन सुराज पद यात्रा’ पर हैं. पीके ने पदयात्रा शुरू करने के साथ ही सियासी सक्रियता के भी संकेत दिए थे. उन्होंने कहा था कि पद यात्रा पूरी होने के बाद वे जनता के मिजाज को देखते हुए राजनीतिक दल के गठन को लेकर कोई फैसला करेंगे. गौरतलब है कि अब पदयात्रा के एक महीने पूरे होने पर पीके ने कहा है कि वे राजनीतिक दल बनाने को लेकर निर्णय ले लेंगे. हाल ही में पश्चिम चंपारण के लौरिया में मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा था कि वे जल्द ही जन सुराज अभियान के जिला की बैठक के बाद 11 या 12 नवंबर को अपनी राजनीतिक पार्टी बनाने को लेकर निर्णय लेंगे. ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी| FIRST PUBLISHED : November 04, 2022, 12:16 IST