सोनिया के सामने TTM वाला लालू का वो बयान जब संसद में तनाव के बीच गूंजे ठहाके

संसद का मानसून सत्र चल रहा है और सत्तापक्ष और विपक्ष के बीच तनाव साफ-साफ दिख रहा है. ऐसे में कई बार कई सांसदों को लालू यादव की याद आ जाती है जब वह अपने देसी अंदाज से टेंशन के माहौल को झटके में खत्म कर देते थे. दरअसल, लालू प्रसाद यादव की हाजिरजवाबी बिहार की सियासत का रंग है. ऐसा ही एक वाकया तब का है जब उन्होंने लोकसभा में सोनिया गांधी की ओर संकेत कर "टीटीएम" यानी ताबड़तोड़ तेल मालिश (चापलूसी) की संज्ञा दी तो खूब सियासी शोर-शराबा हुआ. यह बयान सियासी गलियारों में चर्चा का केंद्र बना. आखिर क्या थी वह घटना? लालू ने यह क्यों और कब कहा? क्या था इस बयान का मकसद? आइए इस रोचक सियासी किस्से को जाने जो लालू यादव की अपनी विशेष शैली का अनोखा नमूना है.

सोनिया के सामने TTM वाला लालू का वो बयान जब संसद में तनाव के बीच गूंजे ठहाके