ASP के बॉडीगार्ड ने स्कूली छात्र-छात्रों के हाथ में थमाया सर्विस रिवॉल्वर जमकर किया फोटो सेशन

Bihar News: कॉन्स्टेबल की लापरवाही का यह आलम था कि उसने कई छात्र-छात्राओं के हाथों में पिस्टल देकर उनके साथ फोटो खिंचवाया. फोटो खिंचवाने के दौरान छात्रों के हाथ की उंगली पिस्टल के ट्रिगर पर थी. यदि अनजाने में किसी छात्र के हाथ से ट्रिगर दब जाती तो वहां कोई बड़ी दुर्घटना हो जाती. यह घटना लगभग एक महीने पहले की बताई जा रही है, लेकिन सोशल मीडिया पर तस्वीरें वायरल होने के बाद अब लोगों को इसका पता चला

ASP के बॉडीगार्ड ने स्कूली छात्र-छात्रों के हाथ में थमाया सर्विस रिवॉल्वर जमकर किया फोटो सेशन
पटना. पटना पुलिस (Patna Police) के एक कॉन्स्टेबल ने फोटो खिंचाने की फितूर में कुछ ऐसा कर दिया जो चर्चा का विषय बन गया है. दरअसल इस कॉन्स्टेबल ने जोश में आकर अपनी भरी हुई पिस्टल नौनिहालों के हाथ में थमा दी. कलम चलाने वाले हाथों में पिस्टल आने का जमकर फोटो सेशन (Photo Session) हुआ. कॉन्स्टेबल की लापरवाही का यह आलम था कि उसने कई छात्र-छात्राओं के हाथों में पिस्टल देकर उनके साथ फोटो खिंचवाया. फोटो खिंचवाने के दौरान छात्रों के हाथ की उंगली पिस्टल के ट्रिगर पर थी. यदि अनजाने में किसी छात्र के हाथ से ट्रिगर दब जाती तो वहां कोई बड़ी दुर्घटना हो जाती. सबसे हैरानी की बात है कि इस पूरे मामले से पुलिस पदाधिकारी (एएसपी) अनजान रहे जिनके बॉडीगार्ड ने यह तस्वीरें ली. न्यूज़ 18 इस वायरल फोटो (Viral Photo) की पुष्टि नहीं करता है. यह घटना लगभग एक महीने पहले की बताई जा रही है, लेकिन सोशल मीडिया पर तस्वीरें वायरल होने के बाद लोगों को इसका पता चला तो हड़कंप मच गया. स्कूली छात्र-छात्राओं ने अपने सोशल मीडिया पर हाथ में पिस्टल थाम कर सुरक्षाकर्मी के साथ फोटो लगाया तो सब उसे देख कर हैरान रह गए. बताया जा रहा है कि पटना जिला के पालीगंज अनुमंडल के विक्रम थाना क्षेत्र के एक निजी विद्यालय के प्रांगण में पिछले महीने स्कूल एसोसिएशन ऑफ बिहार की ओर से छात्र-छात्राओं का सम्मान समारोह आयोजित किया गया था. इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पालीगंज के पुलिस पदाधिकारी और कई अन्य लोग शामिल हुए थे. इसमें मंच पर छात्र-छात्राओं और शिक्षकों को सम्मानित किया गया था. इस दौरान यहां सुरक्षा गार्ड में लगे कॉन्स्टेबल के साथ छात्र-छात्राओं ने हाथ में सरकारी हथियार थाम कर तस्वीरें खिंचवाई थी जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वायरल तस्वीरों में छात्र-छात्रा पुलिसकर्मी के बगल में खड़े होकर पिस्टल के ट्रिगर पर उंगली रखकर उसका प्रदर्शन कर रहे हैं. ऐसा करने वाले सभी छात्र-छात्रा पटना के बिहटा प्रखंड स्थित एक निजी स्कूल के बताए जा रहे हैं. स्पष्ट है कि जिन छात्र-छात्राओं के हाथों में कलम होनी चाहिए थी वो पिस्टल थामने के लिए लालायित हैं. नाबालिगों के हाथ में हथियार थामने की सामने आई तस्वीरों को कानून का उल्लंघन माना जा रहा है. ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी | Tags: Bihar News in hindi, Patna Police, Photo Viral, Viral PhotoFIRST PUBLISHED : July 10, 2022, 22:39 IST