ब्यूटी पार्लर से लौट रही महिला को कांस्टेबल ने रोका गलत तरीके से किया टच
ब्यूटी पार्लर से लौट रही महिला को कांस्टेबल ने रोका गलत तरीके से किया टच
Patna News: बिहार की राजधानी पटना के वीआईपी इलाके बोरिंग रोड में बीएमपी के जवान ने ब्यूटी पार्लर संचालिका से छेड़खानी की है. दरअसल महिला ब्यूटी पार्लर बंद कर लौट रही थी, इसी दौरान कांस्टेबल ने महिला को गलत तरीके से टच किया और छेड़खानी शुरू कर दी.
पटना. पुलिस का काम लोगों खासकर महिलाओं की सुरक्षा करने के साथ ही उन्हें मनचलों और बदमाशों से बचाना है. लेकिन, जब वही पुलिस सरेआम किसी महिला से छेड़खानी करने लगे तो महिला फरियाद करने कहा जाए? घटना पटना की है. पटना के एसके पुरी थाना क्षेत्र में ब्यूटी पार्लर संचालिका के साथ बीएमपी-1 में तैनात हवलदार सिपाही इंद्र बहादुर भंडारी ने छेड़खानी की घटना को अंजाम दिया.
महिला ने जब छेड़खानी का विरोध किया तब हवलदार ने कहा, “मेरे साथ मत उलझो…मैं डीआईजी साहब का आदमी हूं. क्या तुम्हें नहीं पता कि हम पुलिस वाले हैं. हम कुछ भी कर सकते हैं.” छेड़खानी की इस घटना के बाद देर रात महिला कृष्णापुरी थाना पहुंच गई. पुलिस को इस घटना की सूचना दी गई. पुलिस ने मामले में तुरंत कार्रवाई की और हवलदार को गिरफ्तार कर थाने ले आयी. पुलिस ने हवलदार के नशे में होने की पुष्टि भी की है. आरोपी 42 साल का हवलदार इंद्र बहादुर झारखंडबकी राजधानी रांची के डोरंडा का रहने वाला बताया जाता है.
जिस महिला के साथ छेड़खानी हुई वो बोरिंग रोड में जमुना अपार्टमेंट के पास ब्यूटी पार्लर की संचालिका है. रात 9:30 बजे ब्यूटी पार्लर बंद करने के बाद वो अपने घर लौट रही थी. इसी दौरान बाइक सवार हवलदार ने महिला के साथ छेड़खानी की. बात इतनी भर नहीं है. हवलदार ने महिला के शरीर को गलत तरीके से टच भी किया.
देने लगा बड़े अधिकारियों की धौंस
वहीं महिला ने जब छेड़खानी का विरोध किया तो हवलदार पुलिस और बड़े अधिकारी का धौंस देने लगा. कृष्णापुरी थानेदार पंकज कुमार ने बताया कि आरोपित का मेडिकल कराया जा रहा है. रात में जब ब्रेथ एनलाइजर से जांच कराई गयी तब शराब पीने की भी पुष्टि हुई है.पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है. वहीं इस मामले के बाद पुलिस के दावों पर भी सवाल उठने लगे हैं.
Tags: Bihar News, Bihar policeFIRST PUBLISHED : October 31, 2024, 08:53 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed