शराबबंदी पर हाईकोर्ट की टिप्पणी के बाद कुछ खतरनाक करने जा रही नीतीश सरकार!
शराबबंदी पर हाईकोर्ट की टिप्पणी के बाद कुछ खतरनाक करने जा रही नीतीश सरकार!
Bihar Liquor Law: बिहार में शराब बंदी कानून पर हाईकोर्ट की सख्त टिप्पणी के बाद बिहार सरकार में भी हलचल है. सरकार की ओर से कहा जा रहा है कि अवैध शराब माफियाओं पर नकेल के लिए बहुत जल्द CCA और संपति जब्ती कानून लागू किया जा सकता है. हालांकि, मंत्री ने यह भी कहा कि हमारी सरकार शराबबंदी के बाद बिहार के माहौल में काफी बदलाव आया है.
हाइलाइट्स बिहार शराबबंदी कानून पर पटना हाईकोर्ट की सख्त टिप्पणी से बैकफुट पर बिहार सरकार. मंत्री रत्नेश सदा बोले- शराब माफियाओं पर जल्द लागू होगा सीएए और संपति जब्ती कानून. हाईकोर्ट ने अगर कुछ टिप्पणी की है तो उस पर भी ध्यान देंगे और सुधार करेंगे- रत्नेश सदा.
पटना. बिहार में लागू शराबबंदी कानून को लेकर पटना हाईकोर्ट ने तीखी टिप्पणी की है और बिहार सरकार के शराबबंदी कानून पर सवाल खड़ा कर दिया है. पटना उच्च न्यायालय ने शराबबंदी कानून को लेकर सख्त टिप्पणी करते हुए कहा कि बिहार में लागू शराबबंदी कानून अपने उद्देश्य से भटक गया है. पटना हाईकोर्ट की सख्त टिप्पणी पर बिहार सरकार फिलहाल बैकफुट पर नजर आ रही है. वहीं, इसके साथ ही उत्पाद एवं मद्य निषेध विभाग में हाईकोर्ट के टिप्पणी के बाद मंथन शुरू हो गया है. मद्य निषेध मंत्री रत्नेश सदा ने कहा है कि बहुत जल्द अवैध शराब धंधे में शामिल लोगों पर CCA और संपति जब्ती कानून लागू करेंगे. इस पर पूरी जानकारी ली जा रही है.
मंत्री रत्नेश सदा ने कहा, बिहार सरकार पटना हाई कोर्ट का पूरा सम्मान करती है और हाईकोर्ट ने अगर कुछ कहा है तो उसे पूरे मामले को सरकार देखेगी. मंत्री ने हाईकोर्ट की टिप्पणी के बाद बचाव की मुद्रा में नजर आते हैं और कहते हैं कि राज्य सरकार लगातार जागरूकता अभियान चला रही है, इसका असर भी हो रहा है. लेकिन, हाईकोर्ट ने अगर कुछ कहा है तो निश्चित तौर पर सरकार उस पर गौर करेगी. उत्पाद एवं मद्य निषेध मंत्री रत्नेश सदा ने शराबबंदी पर सख्त कानून लागू करने की बात कही.
मंत्री रत्नेश सदा ने कहा कि जो भी गड़बड़ी कर रहे हैं वैसे लोगों पर कार्रवाई हो रही है और आगे भी होगी. मंत्री ने हाईकोर्ट की टिप्पणी के बाद सख्त रुख दिखाते हुए कहा कि जो भी शराब तस्कर हैं और बड़े शराब माफिया हैं, अब उनकी संपत्ति जब्त होगी. इसके लिए सरकार नए कानून पर विचार कर रही है और CCA जैसे कड़े कानून लाने पर विचार चल रहा है.
वहीं, पटना हाईकोर्ट के टिप्पणी के बाद आरजेडी के प्रवक्ता एज्या यादव ने बिहार सरकार को निशाने पर लेते हुए कहा कि ये तो साफ हो गया कि बिना सरकार के और प्रशासन के मिलीभगत के बिहार में अवैध शराब ना तो बिक सकती है और ना बन सकताी है. बिहार में शराबबंदी कानून पूरी तरह से फेल है. वहीं, बीजेपी प्रवक्ता दानिश कहते हैं कि बिहार सरकार अवैध शराब बनाने और बेचने वाले पर लगातार कारवाई करती रहती है और आगे और भी सख्ती करेगी. यहां तक कि बुलडोजर से ढहाने का काम भी कर सकती है.
Tags: Bihar Government, CM Nitish Kumar, Nitish GovernmentFIRST PUBLISHED : November 17, 2024, 13:37 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed