सुशील मोदी ने CM नीतीश पर साधा निशाना तो JDU ने अनोख़े अंदाज में दे दी शुभकामना
सुशील मोदी ने CM नीतीश पर साधा निशाना तो JDU ने अनोख़े अंदाज में दे दी शुभकामना
Bihar News: राज्यसभा सांसद सुशील मोदी के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर उपराष्ट्रपति बनने की इच्छा रखने का आरोप लगाने के बाद जनता दल युनाइटेड ने उनके खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. लेकिन जेडीयू की तरफ से सुशील मोदी पर हमले का अंदाज थोड़ा अलग है. पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजीव रंजन उर्फ ललन सिंह ने सुशील मोदी के आरोपों को न सिर्फ गलत बताया. बल्कि लगे हाथों तंज भरे अंदाज में उनको शुभकामना भी दे दी
पटना. नीतीश कुमार एनडीए से अलग होकर महागठबंधन की सरकार (Mahagathbandhan Government) बना चुके हैं. बीजेपी इस झटके से अभी तक उबर नहीं पाई है. इसे लेकर बिहार बीजेपी के शीर्ष नेताओं ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) पर बेहद हमलावर हैं. इस क्रम में राज्यसभा सांसद सुशील मोदी (Sushil Modi) के नीतीश कुमार पर उपराष्ट्रपति बनने की इच्छा रखने का आरोप लगाने के बाद जनता दल युनाइटेड (जेडीयू) ने उनके खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. लेकिन जेडीयू की तरफ से सुशील मोदी पर हमले का अंदाज थोड़ा अलग है.
जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजीव रंजन उर्फ ललन सिंह ने सुशील मोदी के आरोपों को न सिर्फ गलत बताया. बल्कि लगे हाथों तंज भरे अंदाज में उनको शुभकामना भी दे दी. ललन सिंह ने ट्वीट कर कहा, ‘सुशील जी, आपका बयान देखकर घोर आश्चर्य हुआ..! जिस व्यक्ति का ग्रह-नक्षत्र खुद खराब हो और नीतीश जी से अच्छे रिश्तों के कारण खुद हाशिए पर ला दिए गए हों वैसे नेता के यहां नीतीश जी को उपराष्ट्रपति बनाने के लिए कोई जाये, यह अपने आप में हास्यास्पद और सरासर झूठ है. नीतीश जी कभी न राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार थे और न ही उपराष्ट्रपति पद के..! यदि ऐसे ही बयान देने से बीजेपी नेतृत्व को खुश कर के आप पुनर्वासित हो जाते हैं, तो हमलोगों की शुभकामनाएं आपके साथ है.. हो जाइए.’
वहीं, इससे पहले मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से जब सुशील मोदी के लगाए आरोपों पर पूछा गया तो उन्होंने बस इतना कहा कि मुझ पर बोलने से बीजेपी के नेता का उनकी पार्टी में कद बढ़ जायेगा.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी |
Tags: Bihar News in hindi, Bihar politics, Lalan Singh, Sushil ModiFIRST PUBLISHED : August 12, 2022, 23:01 IST