वो क्या जानें चुप रहकर भी की जाती हैं तकरीरेंनिशांत के समर्थन में लगे पोस्टर
वो क्या जानें चुप रहकर भी की जाती हैं तकरीरेंनिशांत के समर्थन में लगे पोस्टर
Bihar Politics News: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के बेटे निशांत कुमार की बिहार की राजनीति में एंट्री को लेकर सियासी चर्चा गर्म है.एक ओर जहां नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने ऐसे किसी फैसले का स्वागत करने की बात कही है, वहीं पटना में जदयू कार्यकर्ताओं ने निशांत की पॉलिटिकल एंट्री के आग्रह को लेकर पोस्टर लगाए हैं. इसमें निशांत से राजनीति में आने का निवेदन किया गया है.लेकिन, दूसरी ओर निशांत कुमार इसपर खामोश हैं.