नीतीश कुमार बिहार के फाइव स्टार होटल में बार भी खुलने देंगे क्या
नीतीश कुमार बिहार के फाइव स्टार होटल में बार भी खुलने देंगे क्या
बिहार में शराबबंदी है. ऐसे में फाइव स्टार होटल खोने जाने की सरकार की घोषणा के बाद सबके मन में सवाल आ रहा है कि क्या सारी सुविधाओं वाले फाइव स्टार होटलों में बीयर बार या शराब बार भी होंगे?
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बिहार को एक नहीं कई फाइव स्टार होटल भी दिला देंगे. आने वाले वक्त में राजधानी पटना में एक दो नहीं तीन फाइव स्टार होंगे. ये होटल पीपीपी मॉडल पर बनेंगे. निश्चित तौर पर इससे बहुत बड़ा फर्क पड़ेगा. बहुत सारे हाई प्रोफाइल लोग बिहार में इस कारण से नहीं रुकना चाहते क्योंकि उनके रहन सहन के स्तर के फाइव स्टार होटल राज्य में नहीं हैं. सिनेमा स्टारों से लेकर विदेश से आने वाले बहुत से सैलानियों को ये नहीं भाता. फाइव स्टार में रहने वाले बहुत सारे लोग हर तरह की सुविधा चाहते हैं जिसमें शराब भी होती है. ऐसे में फाइव स्टार सुन कर मन में सवाल आता है कि बिहार के फाइव स्टार में शराब होगी या नहीं, क्योंकि बिहार में शराबबंदी लागू है.
गौरवशाली मगध में शान के प्रतीक फाइव स्टार होटलों की कमी आम बिहारी को खलती रही होगी. हाल में ही ताज ग्रुप ने पटना में एक होटल खोला है. जो लोग इन होटलों में घुस नहीं सकते उन्हें भी आस पास भव्य इमारत देख खुशी ही होती है. बिहार में बड़ी संख्या में ऐसे विदेशी आते हैं जिनकी रुचि इतिहास और बौद्धधर्म के बारे में होती है. ऐसे विदेशी अक्सर बिहार से जल्द ही लौट जाते हैं. क्योंकि उन्हें रहने में उनके स्तर के होटल नहीं मिलते. इस लिहाज से राज्य को फायदा ही होगा.
फाइव स्टार होटलों का दर्जा होता है. इसके लिए केंद्र सरकार ने दुनियाभर के मानकों के हिसाब से नियम बना रखे हैं. निर्धारित कसौटियों पर खरा उतरने के बाद ही होटलों को फाइव स्टार या इस क्रम वाले दर्जे मिलते हैं. इनमें कमरों की साइज से लेकर बाथरूम के आकार, कमरे में दी जाने वाली दूसरी सुविधाएं सब शामिल है. साथ ही फाइव स्टार होटल में कम से कम कितने सुपरवाइजरी स्टाफ के लोग रखे जाएंगे ये भी सरकार ही तय करती है. कुल मिला कर मकसद ये होता है कि लोगों को शानदार सुविधाएं मिल सके. पर्यटन मंत्रालय इसके लिए क्षेत्रीय पर्यटन निदेशक के जरिए देख रेख करता है.
फाइव स्टार की सुख सुविधाओं की बात आते ही लोगों के दिमाग में शराब और वाइन का नाम भी आ जाता है. फाइव स्टार होटले के बार बहुत भव्य और आकर्षक होते हैं. वहां पूरे सलीके साथ दुनिया की बेहरतीन शराबें परोसी जाती है. यही नहीं शहर में शराब की दुकाने और बार बंद होने की टाइमिंग कुछ भी हो, फाइव स्टार होटलों में आधी रात के बाद तक जाम छलकता रहता है. वो भी नियमों के मुताबिक.
ये भी पढ़ें :क्या 1 फीट तय कर देगा अमरिकी चुनाव का नतीजा…कमला हैरिस ने इग्नोर मारा, लेकिन भारी न पड़ जाय ट्रंप का गुरूर
खैर भारतीय व्यवस्था में बिना शराब की (None Alcoholic) सुविधा वाला फाइव स्टार खोलने की सुविधा है. आवेदन करते समय इस बारे में साफ लिखना होता है. हालांकि सरकार ये भी सुविधा देती है कि अगर संचालक चाहें तो अपने होटल में कोई तब्दीली भी मंत्रालय से आवेदन करके कर सकते हैं. मतलब बिना शराब वाले फाइव स्टार को शराब परोसने वाला भी कुछ नियमों का पालन करके करा सकते हैं. फिर भी हर तरह की लीगल सुविधा वाले फाइव स्टार में जाम की कमी कम से कम बाहर से जाने वालों खटेगी.
Tags: Chief Minister Nitish Kumar, Five Star HotelFIRST PUBLISHED : September 11, 2024, 17:16 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed