NDA का मिशन शाहाबाद और मगध शुरू चुनाव में मिली हार के बाद बनाया स्पेशल प्लान
NDA का मिशन शाहाबाद और मगध शुरू चुनाव में मिली हार के बाद बनाया स्पेशल प्लान
Bihar News: शाहबाद और मगध में गया को छोड़कर तमाम सीटों पर एनडीए को झटका लग गया था. इसके पीछे की सबसे बड़ी वजह एनडीए के मजबूत वोट बैंक माने जाने वाले कुशवाहा वोटर की नाराजगी मानी जा रही है. इस वोट बैंक को महागठबंधन ने बखूबी साधने की कोशिश की थी, जिसका असर मगध और शाहाबाद में साफ-साफ दिखा और एनडीए झटका खा बैठा. लेकिन, अब एनडीए ने मिशन मगध और शाहाबाद के लिए काम शुरू कर दिया है.
पटना. लोकसभा चुनाव में एनडीए के बढ़ते कदम को शाहाबाद और मगध में जबरदस्त झटका लगा था. दरअसल शाहबाद और मगध में गया को छोड़कर तमाम सीटों पर एनडीए को झटका लग गया था. इसके पीछे की सबसे बड़ी वजह एनडीए के मजबूत वोट बैंक माने जाने वाले कुशवाहा वोटर की नाराजगी मानी जा रही है. इस वोट बैंक को महागठबंधन ने बखूबी साधने की कोशिश की थी, जिसका असर मगध और शाहाबाद में साफ-साफ दिखा और एनडीए झटका खा बैठा. लेकिन, अब एनडीए ने मिशन मगध और शाहाबाद के लिए काम शुरू कर दिया है.
दरअसल जदयू ने आरजेडी के MLC रामबली चन्द्रवंशी की खाली हुई सीट पर कुशवाहा जाति से आने वाले पूर्व मंत्री भगवान सिंह कुशवाहा को MLC उम्मीदवार बनाया है. यह पहल एनडीए के लिए काफी महत्वपूर्ण मानी जा रही है. भगवान सिंह कुशवाहा का बैक ग्राउंड माले का रहा है और उन्होंने शाहाबाद में लंबे समय तक माले की राजनीति भी की है. भगवान सिंह कुशवाहा का माले की रणनीतियों और राजनीति के तौर तरीकों से वाकिफ होना भी एक फैक्टर माना जा रहा है, जिस वजह से वह एनडीए से जुड़ गए हैं और अब जदयू में शामिल होकर राजनीति कर रहे हैं. पत्रकारों से बातचीत में भगवान सिंह कुशवाहा ने कहा कि मुझे एनडीए का MLC उम्मीदवार बनाया गया है. इसके लिए नीतीश कुमार का विशेष धन्यवाद जिन्होंने मुझ पर भरोसा जताया. बिहार विधानसभा चुनाव में एनडीए शानदार प्रदर्शन करेगा. मैं पूरी ताकत से जदयू को मजबूत करूंगा. दरअसल काराकाट और आरा माले ने दो लोकसभा सीट जीती है. वहीं औरंगाबाद, जहानाबाद, बक्सर, सासाराम में कांग्रेस और आरजेडी के उम्मीदवारों ने बाजी मारी है. दरअसल आरजेडी ने भी औरंगाबाद में कुशवाहा उम्मीदवार उतार एनडीए को जो झटका देने की शुरुआत की थी उसका नतीजा शाहाबाद और भोजपुर में एनडीए के परिणाम को देखने से साफ साफ झलक गया कि कैसे कुशवाहा कार्ड ने एनडीए को झटका दिया था. खबर ये भी आ रही है कि एनडीए कुशवाहा जाति से आने वाले मज़बूत नेता उपेन्द्र कुशवाहा जो पवन सिंह की वजह से गड़बड़ाए समीकरण की वजह से हार गए थे उन्हें राज्य सभा भेज कर शाहबाद और भोजपुर में विधान सभा चुनाव के पहले कुशवाहा वोटर की नाराज़गी दूर कर सके.
इस बारे में वरिष्ठ पत्रकार अरुण पांडे कहते हैं कि मगध, शाहाबाद और भोजपुर में कुशवाहा वोटर निर्णायक भूमिका निभाते हैं. एनडीए के अंदर भगवान सिंह कुशवाहा को MLC बनाना और उपेन्द्र कुशवाहा को राज्यसभा भेजकर कुशवाहा वोटर की नाराजगी दूर की जा सकती है ताकि इसका बड़ा फायदा विधानसभा चुनाव के दौराम मगध, शाहाबाद और भोजपुर में मिल सके.
Tags: Bihar News, PATNA NEWS, Upendra kushwahaFIRST PUBLISHED : June 25, 2024, 15:36 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed