मौसम विभाग ने दी खुशखबरी! रोपनी की तैयारी करके रखें किसान दो दिन बाद भारी बारिश का पूर्वानुमान
मौसम विभाग ने दी खुशखबरी! रोपनी की तैयारी करके रखें किसान दो दिन बाद भारी बारिश का पूर्वानुमान
Bihar Weather: मानसून की बेरुखी के कारण परेशान किसानों को अगले दो दिनों में बड़ी राहत मिल सकती है. मौसम विभाग ने खुशखबरी देते हुए बताया कि 18 जुलाई से कई जिलों में भारी बारिश हो सकती है जो किसानों की परेशानी दूर कर सकती है.
पटना. मानसून के धीमा होने के कारण बिहार के 35 जिलों में हाहाकार मचा हुआ है. अनुमान के मुताबिक बारिश नहीं हुई और मौसम विभाग के आंकड़ों के अनुसार बिहार के 38 में से 35 जिलों में सामान्य से कम बारिश हुई है. वहीं कई जिलों में सूखे के हालात पैदा हो गए हैं. किसानों के धान के बिचड़े सूखने लगे हैं और रोपनी को लेकर किसान परेशान हैं. मगर अब मौसम विभाग ने जो जानकारी दी है वो किसानों के लिये बड़ी खुशखबरी और राहत लेकर आने वाली है. मौसम विभाग के मुताबिक दक्षिण-पश्चिम मानसून की सक्रियता बढ़ने लगी है और अगले दो दिनों में राजधानी पटना सहित पूरे बिहार में झमाझम बारिश की संभावना है.
राजधानी पटना सहित गया, नालंदा, शेखपुरा, नवादा, बेगूसराय, लखीसराय, जहानाबाद, भागलपुर, बांका, जमुई, मुंगेर, खगड़िया सहित कई जिलों में गर्जन के साथ भारी बारिश होगी. 18 जुलाई से बिहार के एक दर्जन जिलो में अच्छी बारिश के साथ वज्रपात गिरने की भी संभावना जताई है. मौसम विभाग ने किशनगंज, अररिया को लेकर अलर्ट जारी करते हुए बताया है कि सोमवार को इन दो जिलों में भारी बारिश हो सकती है. 18 जुलाई से टकटकी लगाए किसानों को बड़ी राहत मिल सकती है.
बारिश नहीं होने से पटना जिले में हाहाकार
मौसम की बेरुखी के कारण बिहार के कई जिलो के साथ राजधानी पटना में भी धान की रोपाई को लेकर किसान बेहद परेशान हैं. पटना जिले के बड़े हिस्से में सोन नहर से सिंचाई का काम होता है. लेकिन, सोन नहर में पर्याप्त पानी नहीं होने से किसानों की मुसीबत बढ़ गई है. पटना सोन नहर में वलीदाद लख से पानी दिया जाता है. इस नहर में फिलहाल 1200 क्यूसेक हर दिन पानी की जरूरत है जबकि सिर्फ 200 क्यूसेक पानी छोड़ा जा रहा है.
क्या कहता है मौसम विभाग?
बता दें कि इस साल पटना में 1 लाख 17 हजार हेक्टेयर धान उपज का लक्ष्य रखा गया है, पर अभी तक सिर्फ एक फीसदी ही रोपनी हो पाई है. मौसम विभाग के अनुमान के मुताबिक 18 जुलाई से किसानों को राहत मिल सकती है. मौसम विज्ञान केंद्र पटना के मुताबिक मॉनसून की ट्रफ रेखा अभी पूर्वोत्तर अरब सागर और उससे सटे तटीय इलाकों के ऊपर निम्न दबाव क्षेत्र से होते हुए सौराष्ट्र, कच्छ, उदयपुर, जबलपुर, पेंड्रा-रोड, हीराकुंड, तटीय ओडिशा होते हुए पूर्व मध्य बंगाल की खाड़ी की ओर तक फैला हुई है. बिहार में 18 जुलाई से बारिश की गतिविधियों में बढ़ोतरी होने के आसार हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी |
Tags: Bihar weatherFIRST PUBLISHED : July 16, 2022, 14:51 IST