ललटेनिया अंधेरा ही अंधेराबिहार के लोगों को क्या बड़ा मैसेज दे गए PM मोदी

ललटेनिया अंधेरा ही अंधेराबिहार के लोगों को क्या बड़ा मैसेज दे गए PM मोदी
पटना. लोकसभा चुनाव की घोषणा के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का यह 9वीं बार बिहार दौरे पर आए. इसके पहले वे अपने आठ दौरों में 13 सभाओं को संबोधित करने के साथ ही पटना में एक रोड शो भी कर चुके हैं. शनिवार के दौरे में सबसे पहले पीएम मोदी पाटलिपुत्र संसदीय क्षेत्र में सांसद रामकृपाल यादव के लिए एक विशाल जनसभा को संबोधित किया. यहां उन्होंने सबसे पहले भाजपा के दिवंगत नेता कैलाशपति मिश्र को याद करते हुए उन्हें नम किया और कहा कि यह भूमि दिवंगत कैलाशपति मिश्र की विरासत है. उनकी तपस्या हर बीजेपी कार्यकर्ता के लिए प्रेरणा है. बीजेपी कार्यकर्ताओं की मेहनत का परिणाम आज पूरा देश देख रहा है. पीएम मोदी ने भारत माता की जय के साथ अपने संबोधन की शुरुआत की. इसके बाद तो जैसे वह फॉर्म में आ गए और इंडी अलायंस पर लगातार हमला बोलते रहे. लेकिन, अपने संबोधन में जिस तरह से उन्होंने लालू परिवार पर हमला किया शायद हाल के दिनों में उन्होंने इतना करारा प्रहार नहीं किया था. पीएम मोदी ने कहा कि इंडी गठबंधन वालों को कोई काम नहीं है. वे जेल में भी रहते हैं और बाहर भी रहते हैं. दिन-रात मोदी को गालियां देते हैं. बिहार में लालू यादव-राबड़ी देवी के शासन काल और वर्तमान में लालू यादव की पार्टी राजद के चुनाव चिन्ह लालटेन के बहाने करारा कटाक्ष किया. उन्होंने कहा, एलईडी बल्ब का जमाना चल रहा है और ये बिहार में लालटेनिया लेकर घूम रहे हैं. यह ऐसा लालटेन है जो सिर्फ एक ही घर में रोशनी करता है. 30 साल में इसने एक ही घर में रोशनी की और चारों तरफ अंधेरा किया. लालटेनियों ने बिहार में अंधेरा ही फैलाया है. दूसरे के बेटे-बेटियों को पूछते तक नहीं है. इंडी गठबंधन वालों का सूत्र है- अपना काम बनता भाड़ में जाए जनता. पीएम मोदी ने कहा कि ये इंडी गठबंधन के लोग घोर सांप्रदायिक हैं. घोर जातिवादी हैं. घोर परिवारवादी हैं. ये सबसे पहले अपने परिवार का ही सोचते हैं, बाकी सबको पीछे रखते हैं. पीएम मोदी ने कहा कि सीएम नीतीश कुमार ने नेतृत्व में एनडीए सरकार बिहार को पटरी पर ले आई. आने वाले पांच साल में हमें और भी विकास कार्य करने हैं. आने वाले पांच साल भारतीय रेल के आधुनिकीकरण के स्वर्णिम साल होने वाले हैं. उन्होंने तभी रामकृपाल यादव की ओर संकेत करते हुए कहा कि कुछ लोगों को राम से घोर विरोध है. वह रामकृपाल नाम का भी विरोध करेंगे, इसलिए मैं आपसे आशीर्वाद मांगने आया हूं. कमल पर पड़ा वोट सीधे मोदी के खाते में जाएगा. मंच पर पहुंचते ही पीएम नरेंद्र मोदी ने जनता को प्रणाम किया. उन्होंने लोगों से वोट देने की अपील की. पीएम मोदी ने कहा कि आपका उत्साह देखकर लग रहा है कि आप सब लोग मनेर के लड्डू खाकर आए हैं. मनेर का लड्डू मशहूर तो है लेकिन लग रहा है कि मनेर के लड्डू की ताकत बड़ी है. आप लोग चार जून के लिए मनेर के लड्डू तैयार रखिए. चुनाव के नतीजों का एग्जिट पोल चालू हो गया है. इंडी गठबंधन वाले सोते-जागते एनडीए को गाली दे रहे हैं. इसका मतलब है एनडीए की सफलता का एग्जिट पोल आ चुका है. चार जून को पाटलिपुत्र नया रिकॉर्ड बनेगा. देश में भी रिकॉर्ड बनेगा. पीएम मोदी ने कहा यह चुनाव एमपी चुनने के लिए नहीं है, यह चुनाव देश का पीएम चुनने के लिए है. अब आपका वोट मामूली नहीं है, वह इतना वजनदार है, इतना ताकतवर है कि आपका वोट देश का पीएम चुनने वाला है. भले आप पाटलिपुत्र में बैठे हों, लेकिन दिल्ली का फैसला आप मेरे भाई-बहन करने वाले हैं. बता दें कि पीएम मोदी की सभा में कुछ लड़का प्रधानमंत्री के लिए पेंटिंग बनाकर लाया था. वह सभा में खड़े होकर पीएम को अपनी कलाकृति दिखा रहा था. तभी प्रधानमंत्री ने अपना संबोधन रोकते हुए उसकी तारीफ की और उसकी पेंटिंग अपने पास मंगाकर कहा कि वह उसे लेटर जरूर लिखेंगे. FIRST PUBLISHED : May 25, 2024, 14:27 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed