चौकी-कुर्सी पर बैठकर भाषण और व्हील चेयर पर होती है वापसीजानिये परेशानी का सबब
Bihar Lok Sabha Chunav 2024: तेजस्वी यादव तेज कमर दर्द के बावजूद जनसभाएं करने में लगे हैं. जनसभाओं में खड़े होने के बजाय बैठकर अपना भाषण दे रहे हैं. कमर दर्द में जनसभाओं में जा रहे तेजस्वी ने कहा कि असहनीय कमर दर्द के चलते दर्द निवारक इंजेक्शन और दवा लेकर आपके बीच घूम रहा हूं,

दर्द को लेकर तेजस्वी ने कही बड़ी बात
तेजस्वी यादव तेज कमर दर्द के बावजूद जनसभाएं करने में लगे हैं. जनसभाओं में खड़े होने के बजाय बैठकर अपना भाषण दे रहे हैं. कमर दर्द में जनसभाओं में जा रहे तेजस्वी ने कहा कि असहनीय कमर दर्द के चलते दर्द निवारक इंजेक्शन और दवा लेकर आपके बीच घूम रहा हूं, कमर पर अब बेल्ट भी बांध दिया है.
तेजस्वी को पैदल नहीं चलने की सलाह
चिकित्सकों ने 3 हफ्ते का बेड रेस्ट तथा खड़ा होने एवं पैदल नहीं चलने की हिदायत दी है. इस हालात में भी आपके बीच, आपके लिए हूं. चुनाव 5 वर्ष में एक बार होता है अगर अभी आपके लिए नहीं लड़ा तो और फिर 5 साल आपको गरीबी, महंगाई व बेरोजगारी झेलनी पड़ेगी. जब तक युवाओं को नौकरी नहीं दिलाऊंगा तब तक शांत नहीं बैठूंगा.
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed