Lalu Yadav Interview: लालू यादव ने नीतीश कुमार के लिए खोल दिए दरवाजे साथ आने

Bihar Politics: लालू यादव ने एक निजी चैनल को दिए इंटरव्यू में कहा है कि उनके दरवाजे नीतीश कुमार के लिए खुले हुए हैं. लालू ने कहा- नीतीश कुमार साथ में आए और काम करें. दरअसल लालू यादव ने एक सवाल के जवाब में कहा कि उनके दरवाजे जनता और नीतीश कुमार सबके लिए खुले हुए हैं.

Lalu Yadav Interview: लालू यादव ने नीतीश कुमार के लिए खोल दिए दरवाजे साथ आने
पटना. बिहार की सियासत में बीते 4-5 दिनों से चल रही सियासी हलचल और तेज हो गयी है. दरअसल बिहार के सीएम नीतीश कुमार के दिल्ली से पटना लौटने के बाद से सियासी गलियारे में तरह-तरह की चर्चाएं शुरू हो गयी हैं. इन चर्चाओं में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का ही सेंटर में रहा. यानि की एक बार फिर से बिहार की सियासी गलियारे में नीतीश कुमार के एनडीए से नाराजगी की खबरें घूमने लगी हैं. वहीं इस चर्चाओं के बीच आरजेडी सुप्रीमो ने नए साल के पहले ही दिन एक यूट्यूब चैनल को दिए इंटरव्यू में नीतीश कुमार के फिर से महागठबंधन के साथ आने को लेकर बड़ा बयान दिया है. दरअसल लालू यादव ने एक निजी चैनल को दिए इंटरव्यू में कहा है कि उनके दरवाजे नीतीश कुमार के लिए खुले हुए हैं. लालू ने कहा- नीतीश कुमार साथ में आए और काम करें. दरअसल लालू यादव ने एक सवाल के जवाब में कहा कि उनके दरवाजे जनता और नीतीश कुमार सबके लिए खुले हुए हैं. अगर नीतीश कुमार उनके साथ आना चाहते हैं तो वह उनका स्वागत करेंगे. नीतीश कुमार साथ आए और मिलकर काम करें, कोई दिक्कत नहीं है. अब ऐसे में नीतीश कुमार को लेकर चल रही तरह की चर्चाओं के बीच लालू प्रसाद यादव का यह बयान काफी महत्वपूर्ण हो जाता है. हालांकि इस बीच बड़ी बात यह है कि लालू प्रसाद यादव के बेटे तेजस्वी यादव ने हाल के दिनों में अपनी यात्राओं के दौरान बार-बार कहा है कि चाचा नीतीश कुमार के लिए उनके दरवाजे बंद हो गए हैं. अब नीतीश कुमार साथ आना भी चाहेंगे तो वह उनको नहीं लेंगे. तेजस्वी यादव ने तो यहां तक कह दिया था कि नीतीश कुमार को वापस अपने साथ लेकर वह अपने पैर पर कुल्हाड़ी नहीं मारेंगे. हालांकि लालू यादव के इस ताजा बयान के बाद से बिहार में राजनीतिक कयासों का बाजार एक बार फिर से तेज हो गया है. Tags: Bihar politics, Lalu Yadav, Nitish kumarFIRST PUBLISHED : January 2, 2025, 09:41 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed