लालू प्रसाद यादव को आज एयर एंबुलेंस ले जाया जाएगा दिल्‍ली AIIMS में कराए जाएंगे भर्ती

Lalu Prasad Yadav Health Update: घर में गिरने के बाद राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव को पटना के एक निजी अस्‍पताल में भर्ती कराया गया. फिलहाल उन्‍हें ICU में रखा गया है और डॉक्‍टर उनकी हालत पर लगातार नजर बनाए हुए है. फिलहाल उनकी तबीयत स्थिर बताई गई है. अब उन्‍हें दिल्‍ली एम्‍स में शिफ्ट करने की तैयारी है.

लालू प्रसाद यादव को आज एयर एंबुलेंस ले जाया जाएगा दिल्‍ली AIIMS में कराए जाएंगे भर्ती
पटना. राष्‍ट्रीय जनता दल के प्रमुख लालू प्रसाद यादव को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है. खराब तबीयत की समस्‍या से जूझ रहे लालू यादव को बेहतर इलाज के लिए दिल्‍ली एयरलिफ्ट किया जाएगा. उन्‍हें दिल्‍ली एम्‍स में भर्ती कराने की तैयारी है. बताया जा रहा है कि आरजेडी चीफ को एयर एंबुलेंस के जरिये दिल्‍ली ले जाया जाएगा. मालूम हो कि लालू प्रसाद यादव का दिल्‍ली AIIMS में पहले से ही इलाज चल रहा है. एम्‍स के डॉक्‍टर उनकी किडनी का इलाज कर रहे हैं. फिलहाल उन्‍हें पटना के एक निजी अस्‍पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनकी तबीयत स्थिर बताई जा रही है. लालू प्रसाद यादव लगातार ICU में ही हैं. लालू प्रसाद यादव अपने ही घर में असंतुलित होकर गिर गए थे. इससे उनके कंधे में फ्रैक्‍चर हो गया था. आनन-फानन में उन्‍हें पटना के ही एक निजी अस्‍पताल में भर्ती कराया गया था. उनकी हालत को देखते हुए उन्‍हें आईसीयू में शिफ्ट किया गया था. बता दें कि लालू यादव पटना के पारस हॉस्पिटल में एडमिट हैं. उनकी तबीयत को देखते हुए अब उन्‍हें दिल्‍ली एम्‍स में शिफ्ट करने की तैयारी है. इससे पहले लालू परिवार ने इस पर विचार-विमर्श किया था. लालू यादव की तबीयत पहले से भी खराब चल रही थी, ऐसे में बेहतर इलाज के लिए उन्‍हें दिल्‍ली एम्‍स में भर्ती कराने की योजना है. लालू यादव की बेटी रोहिणी आचार्य ने शेयर की अस्पताल के अंदर की तस्वीर, भावुक हो लिखी यह बात!  बेटी ने शेयर की भावुक करने वाली तस्‍वीर लालू प्रसाद यादव की बेटी रोहिणी आचार्य ने अपने पिता की भावुक कर देने वाली तस्‍वीर शेयर की है. यह तस्‍वीर आईसीयू की है, जहां लालू यादव पिछले कुछ दिनों से भर्ती हैं. पिता लालू यादव की तस्‍वीर ट्विटर पर पोस्‍ट करते हुए रोहिणी ने लिखा, ‘माई हीरो…माई बैकबोन पापा…गेट वेल सून. हर बाधाओं से जिसने पाई है मुक्ति, करोड़ों लोगों की दुआएं हैं जिनकी शक्ति.’ बता दें कि लालू प्रसाद के समर्थक लगातार उनके स्‍वस्‍थ होने की कामना कर रहे हैं. उनकी नजरें उन्‍हीं पर टिकी हैं. ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी | Tags: Bihar News, Lalu Prasad YadavFIRST PUBLISHED : July 06, 2022, 07:39 IST