इस्लामपुर सीट पर JDU का रहेगा दबदबा या नीतीश का किला उखाड़ेंगे तेजस्वी
Islampur Chunav Result 2025: बिहार चुनाव 2025 का आज परिणाम आने वाला है. इस्लामपुर सीट पर वोटों की गिनती शुरू हो गई है. सीएम नीतीश कुमार के गृह जिले की एक और सीट इस्लामपपुर पर सबकी नजर है. जेडीयू के रुहैल रंजन का मुकाबला आरजेडी के राकेश कुमार रौशन से है. इस्लामपुर सीट पर काउंटिग की पल-पल की रिपोर्ट आपको NEWS18 इंडिया के साथ मिलता रहेगा.