स्वतंत्रता दिवस पर बिहार के 26 पुलिसकर्मी होंगे सम्मानित 2 अफसरों को मिलेगा प्रेसिडेंट पुलिस मेडल

Bihar News: 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस पर बिहार के 26 पुलिसकर्मियों को दिल्ली में सम्मानित किया जायेगा. इनमें सात पुलिसकर्मियों को पुलिस मेडल फॉर गैलेंट्री अवॉर्ड से सम्मानित किया जाएगा. जबकि दो पुलिस अफसरों को प्रेसिडेंट पुलिस मेडल प्रदान किया जायेगा. इसके अलावा, बिहार पुलिस के 17 अधिकारियों को सराहनीय सेवा का पुलिस मेडल दिया जायेगा

स्वतंत्रता दिवस पर बिहार के 26 पुलिसकर्मी होंगे सम्मानित 2 अफसरों को मिलेगा प्रेसिडेंट पुलिस मेडल
पटना. स्वतंत्रता दिवस (Independence Day 2022) के अवसर पर अदम्य साहस, पराक्रम और शौर्य का प्रदर्शन करने वाले बिहार के पुलिसकर्मियों को सम्मानित किया जाएगा. इस बार 15 अगस्त (15 August) को बिहार के 26 पुलिसकर्मियों को दिल्ली में सम्मानित किया जायेगा. इनमें सात पुलिसकर्मियों को पुलिस मेडल फॉर गैलेंट्री अवॉर्ड से सम्मानित किया जाएगा. जबकि दो पुलिस अफसरों को प्रेसिडेंट पुलिस मेडल प्रदान किया जायेगा. इसके अलावा, बिहार पुलिस (Bihar Police) के 17 अधिकारियों को सराहनीय सेवा का पुलिस मेडल दिया जायेगा. केंद्र सरकार की तरफ से सराहनीय सेवा के लिए बिहार पुलिस के 26 कर्मियों का चयन किया गया है. इन सभी को दिल्ली में सम्मान दिया जाएगा. पुलिसकर्मियों को तीन तरह के मेडल से नवाजा जाएगा. इसमें मेडल फॉर गैलेंट्री अवॉर्ड, प्रेसिडेंट पुलिस मेडल और पुलिस मेडल शामिल हैं. आर्थिक अपराध इकाई यानी ईओयू के एडीजे नैय्यर हसनैन खान और श्रीमती सुदेश यादव को प्रेसिडेंट पुलिस मेडल मिलेगा. नैयर हसनैन खान ने आर्थिक अपराध इकाई के एडीजी के तौर पर जिस तरह से नेतृत्व किया है उससे बिहार में भ्रष्टाचार के बल पर अकूत संपत्ति अर्जित करने वाले अधिकारियों-कर्मचारियों में खौफ व्याप्त हो गया है. नैयर हसनैन खान के नेतृत्व में आर्थिक अपराध इकाई की टीम ने भ्रष्ट अफसरों की काली कमाई को खंगाला और उसे बेनकाब किया है. वहीं, पुलिस मेडल फॉर गैलेंट्री अवॉर्ड के लिए जिन सात पुलिसकर्मियों को सम्मानित किया जाएगा, उनमें विकास कुमार, बैजनाथ कुमार, संतोश कुमार सिंह, अंजान कुमार, विमलेश कुमार, राजेश कुमार और इन्द्र देव कुमार शामिल हैं. इसके अलावा, पुलिस मेडल के लिए मो. शुजाउद्दीन, सुदर्शन राय, आदित्य कुमार अवस्थी, रामदयाल प्रसाद विद्यार्थी, काशीनाथ महतो, दिलीप कुमार, मधुसूदन पासवान, घनश्याम सिंह, रोशन लाल महतो, मीथिलेश कुमार सिंह समेत 17 पुलिसकर्मियों का चयन किया गया है. ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी | Tags: 15 August, Bihar News in hindi, Bihar police, Independence dayFIRST PUBLISHED : August 14, 2022, 20:11 IST