Nainital: पटवा से मिला पटवाडांगर जगह को नाम आज विलुप्ति की कगार पर है पौधा जानें खासियत
Nainital: पटवा से मिला पटवाडांगर जगह को नाम आज विलुप्ति की कगार पर है पौधा जानें खासियत
नैनीताल जिले में पटवा का पौधा मिलता है.साल 1925 में पहली बार इस पौधे की पहचान ब्रिटिश वनस्पति वैज्ञानिक ऑसमॉस्टोन ने पटवाडांगर क्षेत्र में ही की थी. हालांकि यह पौधा विलुप्त होने की कगार पर है.
रिपोर्ट: हिमांशु जोशी
नैनीताल. उत्तराखंड के नैनीताल मुख्यालय से महज 13 किलोमीटर की दूरी पर पटवाडांगर नामक एक जगह है. इस जगह को यह नाम यहां पाए जाने वाले एक खास पौधे के नाम पर मिला है. ये है पटवा का पौधा. खास बात यह है कि यह पौधा केवल उत्तराखंड के नैनीताल जिले के इसी पटवाडांगर नामक स्थान पर पाया जाता है, लेकिन आज यही पौधा विलुप्ति की कगार पर है.
साल 1925 में पहली बार इस पौधे की पहचान ब्रिटिश वनस्पति वैज्ञानिक ऑसमॉसटोन ने पटवाडांगर क्षेत्र में ही की थी. कुमाऊं विश्वविद्यालय में वनस्पति विज्ञान विभाग के प्रोफेसर डॉ. ललित तिवारी बताते हैं कि पटवा का वनस्पतिक नाम मीजोट्रोपिस पैलीटा है. ये पौधा फबासिए (Fabaceae) कुल का है, जिस वजह से यह नाइट्रोजन फिक्सेशन में भी मदद करता है. वैसे तो यह पौधा केवल पटवाडांगर में ही देखने को मिलेगा. इसके अलावा नेपाल के धोती जिले में भी इस पौधे को देखा जा सकता है. इसकी अन्य खासियतों को लेकर फिलहाल शोध जारी है.
प्रोफेसर तिवारी ने आगे कहा कि यह बड़ी आश्चर्य की बात है, जिस पौधे के नाम पर पटवाडांगर को यह नाम मिला है, आज वही पटवा विलुप्ति की कगार पर है. उनका कहना है कि यह भी बायोडाइवर्सिटी का एक हिस्सा है और इस पौधे के संरक्षण के लिए काम करना बेहद जरूरी है.
बताते चलें कि नैनीताल जिले के पहाड़ी इलाकों में आज भी कई ऐसे पौधे मौजूद हैं, जो अपने औषधीय तत्वों के लिए जाने जाते हैं. देश-विदेश के रिसर्च स्कॉलर इनके बारे में जानने के लिए यहां आते हैं. यहां मिलने वाले पाती के पौधे में काफी औषधीय गुण होते हैं. यह पौधा पेट के रोगों को दूर करने में कारगर है. इसके पत्ते पेट में होने वाले कीड़ों को खत्म कर देते हैं. इसके अलावा यह शरीर में एलर्जी, दाद-खाज और खुजली में भी राहत देता है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी|
Tags: Nainital news, Uttarakhand newsFIRST PUBLISHED : November 07, 2022, 12:45 IST