243 MLA के शपथ का इंतजार और निगाहें नीतीश कुमार पर स्पीकर पद पर NDA में मंथन

Bihar Assembly Speaker Post News : बिहार में मंत्रियों के विभाग बंटने के साथ ही अब राजनीतिक चर्चा का केंद्र विधानसभा अध्यक्ष का पद बन गया है. एनडीए के भीतर इस महत्वपूर्ण पद को लेकर दावेदारी तेज हो गई है. विशेष सत्र बुलाने की तैयारी है और प्रोटेम स्पीकर की नियुक्ति और इसके बाद होने वाले अध्यक्ष चुनाव को लेकर गठबंधन के दोनों प्रमुख दल अपने-अपने स्तर पर उम्मीदवारों के चयन पर गंभीर मंथन कर रहे हैं.

243 MLA के शपथ का इंतजार और निगाहें नीतीश कुमार पर स्पीकर पद पर NDA में मंथन