नीतीश कुमार को गुस्सा क्यों आता है

नीतीश कुमार एक बार फिर विधान सभा में गुस्से से भड़क गए. इससे पहले भी वे कई बार सदन में गुस्सा कर चुके हैं. एक बार जनसंख्या वृद्धि पर बोल कर वे महिलाओं की नाराजगी झेल चुके हैं. इस बार भी वे महिला विधायक पर नाराज हुए और ये भी कह दिया कि महिला हो समझ नहीं रही हो.

नीतीश कुमार को गुस्सा क्यों आता है
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आज विधान सभा में हत्थे से उखड़ गए. उन्होंने विपक्ष को खूब सुनाया ही. और कह भी दिया – ‘सुनोगो नहीं. हम तो सुनाएंगे. साथ ही.’ आज उन्होंने आरजेडी की विधायक रेखा देवी को ये भी कह दिया – “महिला हो कुछ जानती नहीं…” उनके इस व्यवहार पर विपक्षी दलों ने नाराजगी जताई है और महिला विधायक ने उनसे माफी की मांग भी की है. हालांकि ये पहला मौका नहीं है जब नीतीश कुमार इस तरह से नाराज हुए हैं. बीते दिसंबर में भी दिखा था उग्र रूप इससे पहले भी लोगों ने उनका बहुत उग्र रूप विधान सभा में देखा है. 14 दिसंबर 2022 को जब बिहार में अवैध शराब पीकर मौते हुईं थी तो उसके बाद चर्चा के दौरान नीतीश कुमार विफर पड़े थे. उस समय भी एक विधायक उनके गुस्से का शिकार बने थे. मार्च 2022 में नीतीश कुमार की भिड़ंत विधान सभा अध्यक्ष से ही हो गई थी. विधान सभा अध्यक्ष विजय कुमार सिन्हा थे. उनके चुनाव क्षेत्र लखीसराय में अवैध शराब मामले में कोई गिरफ्तारी हुई थी. इस पर विपक्ष सदन में बार बार ये मसला उठा रहा था. इससे नाराज नीतीश कुमार ने सदन में ही कह दिया कि ये ठीक नहीं है. बात बढ़ गई और स्पीकर सिन्हा भी अपनी बात पर अड़ गए थे. जनसंख्या वृद्धि पर बयान नीतीश कुमार की सबसे ज्यादा किरकिरी जनसंख्या वृद्धि पर उनके एक बयान को लेकर हुई थी. इस बयान में मुख्यमंत्री ने शब्दों के साथ संकेतों का भी इस्तेमाल किया था. इसे लेकर राज्य भर में विपक्षी दलों की महिलाओं ने विरोध प्रदर्शन किया था. महिलाओं का कहना था कि उनकी माफी से भी वे नहीं मानेगी. ये भी विचित्र है कि आज भी नीतीश कुमार का सामना आरजेडी की रेखा देवी से ही हुआ. रेखा देवी ने शालीनता के साथ ये भी कहा कि मुख्यमंत्री सभी के होते हैं. साथ ही ये भी माना कि नीतीश कुमार ने महिलाओं को आगे बढ़ाने का काम भी किया है. लेकिन महिला से बात करने का उनका तरीका ठीक नहीं है. रेखा देवी का ये भी कहना है कि तो क्या महिलाएं चूल्हे चौके में ही लगी रहें. तेजस्वी पर कई बार भड़क चुके हैं नीतीश के गुस्से का शिकार तेजस्वी यादव भी एक से ज्यादा बार हो चुके हैं. एक बार तेजस्वी ने नीतीश कुमार के काम काज और नीतियों की आलोचना की. साथ ही मुख्यमंत्री को अपनी बात से पलटने वाला कहा और उनपर वायदे पूरे न करने के आरोप लगाए थे. इन आरोपों को लेकर नीतीश कुमार उखड़ गए थे और तेजस्वी को खरी खोटी सुनाई थी. नीतीश कुमार तेजस्वी के पिता लालू प्रसाद यादव के साथ एक पार्टी में भी रह चुके हैं और दोनों ही समाजवादी धड़े की राजनीति के हैं. सदन के बाहर भी दिखा चुके हैं गुस्सा ऐसा नहीं कि नीतीश को गुस्सा सिर्फ विधान सभा में ही आता है. लोकसभा चुनावों से पहले कांग्रेस की अगुवाई में बने इंडिया गठबंधन की एक बैठक में भी नीतीश कुमार भड़क गए थे. इस बार मसला सिर्फ ये था कि 20 दिसंबर 2022 की इंडिया के घटक दलों की एक बैठक चल रही थी. बैठक में मौजूद टीआर बालू ने नीतीश कुमार के भाषण का अंग्रेजी अनुवाद मांग लिया था. बताया जाता है कि इस पर नीतीश कुमार बिफर गए थे. Tags: CM Nitish Kumar, JDU news, Patna News UpdateFIRST PUBLISHED : July 24, 2024, 17:44 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed