बिहार में खत्म हो गया नीतीश का दबदबा! BJP को गृह मंत्रालय मिलने के मायने समझें
CM Nitish - Samrat Chaudhary News: बिहार में नीतीश कुमार भले 10वीं मुख्यमंत्री बन गए हैं, लेकिन गृह मंत्रालय समेत कई अहम विभाग बीजेपी के पास हैं. सम्राट चौधरी डिप्टी सीएम बने और 20 साल बाद गृह मंत्रालय भी बीजेपी को मिला, जिससे बीजेपी का दबदबा साफ दिख रहा है.