बिहार की राजनीति के रहस्यमयी किरदार बन गए चिराग चक्रव्यूह सबको उलझा रहा!

Bihar Chunav 2025: बिहार की राजनीति में चिराग पासवान का अंदाज सबको हैरान कर रहा है. एनडीए के सहयोगी होकर भी वे नीतीश सरकार पर कानून-व्यवस्था को लेकर तीखे हमले कर रहे हैं. कभी तेजस्वी यादव को चुनौती तो कभी प्रशांत किशोर की तारीफ तो कभी नीतीश के नेतृत्व की वकालत...चिराग की रणनीति रहस्यमयी है! उनका ऐसा राजनीतिक व्यवहार लोगों को कन्फ्यूज कर रहा है. ऐसे में सवाल यह कि क्या यह एनडीए की सियासी चाल है या उनकी अपनी महत्वाकांक्षा का प्रतिफल? 2025 के चुनाव से पहले चिराग का यह दोहरा खेल बिहार की राजनीति को कैसे प्रभावित करेगा? आखिर चिराग पासवान की यह रणनीति क्या है और इसका बिहार की राजनीति पर क्या असर पड़ने वाला है?

बिहार की राजनीति के रहस्यमयी किरदार बन गए चिराग चक्रव्यूह सबको उलझा रहा!