मुश्किल दौर में तेज प्रताप यादव को मिला बहनों का संबल शेयर किया भावुक संदेश

Tej Pratap Yadav Raksha Bandhan: मुश्किल दौर से गुजर रहे तेज प्रताप यादव को बहनों ने राखी भेजी तो उन्होंने ने भेजी हुई राखी बांधकर बहनों के प्रति अपना प्रेम भी जताया. कई बहनों का नाम के साथ उन्होंने वीडियो कॉल के सबूत भी साझा किये. हालांकि, कई बहनों का नाम भी नहीं लिया तो लालू परिवार में ऑल इज वेल को लेकर सवाल भी उठे.

मुश्किल दौर में तेज प्रताप यादव को मिला बहनों का संबल  शेयर किया भावुक संदेश