बिहार चुनाव: NDA एक तो महागठबंधन में फंसा है पेंच कांग्रेस-RJD में कैसी रार!

Bihar Politics News: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने गोपालगंज में सभा कर बिहार में एनडीए के चुनाव प्रचार का एक तरह से शंखनाद कर दिया है.इसके साथ ही यह भी लगभग साफ हो गया है कि सीएम फेस भी नीतीश कुमार ही होंगे. जाहिर है एनडीए ने एकजुटता का संदेश दे दिया है.वहीं, दूसरी ओर महागठबंधन में एक भी संयुक्त बैठक तक नहीं आयोजित हई है. ऐसे में सवाल यह कि महागठबंधन में क्या पेंच फंसा है.

बिहार चुनाव: NDA एक तो महागठबंधन में फंसा है पेंच कांग्रेस-RJD में कैसी रार!