गुजरात चुनाव के लिए कांग्रेस ने जारी की 33 उम्मीदवारों की लिस्ट जिग्नेश मेवानी को वडगाम से टिकट

Gujarat Assembly Elections: कांग्रेस ने गुजरात विधानसभा चुनाव के लिए रविवार को 33 उम्मीदवारों की छठी सूची जारी की. इस लिस्ट में कांग्रेस ने जिग्नेश मेवानी को वडगाम विधानसभा क्षेत्र से वहीं अंकलाव से अमित चावड़ा को अपना उम्मीदवार बनाया है.

गुजरात चुनाव के लिए कांग्रेस ने जारी की 33 उम्मीदवारों की लिस्ट जिग्नेश मेवानी को वडगाम से टिकट
नई दिल्ली: कांग्रेस ने गुजरात विधानसभा चुनाव के लिए रविवार को 33 उम्मीदवारों की छठी सूची जारी की. इस लिस्ट में कांग्रेस ने जिग्नेश मेवानी को वडगाम विधानसभा क्षेत्र से वहीं अंकलाव से अमित चावड़ा को अपना उम्मीदवार बनाया है. राज्य में अगले महीने दो चरणों में चुनाव होने हैं. इसके लिए पार्टी अब तक 109 उम्मीदवारों के नामों का ऐलान कर चुकी है. कांग्रेस ने चार नवंबर को चुनाव के लिए 43 उम्मीदवारों के नामों की घोषणा करते हुए अपनी पहली सूची जारी की थी. कांग्रेस ने इसके बाद 10 नवंबर को 46 प्रत्याशियों की दूसरी सूची जारी की. इसने शुक्रवार को सात उम्मीदवारों की तीसरी सूची जारी की थी जिसमें पहले घोषित एक प्रत्याशी को बदला गया था. शनिवार को नौ उम्मीदवारों की चौथी सूची जारी की. वहीं पांचवीं सूची के मुताबिक, मोरबी से जयंती जेराजभाई पटेल, जामनगर ग्रामीण से जीवन कुंभरवादिया, ध्रांगधरा से छतरसिंह गुंजारिया, राजकोट पश्चिम से मनसुखभाई कलारिया और गरियाधर से दिव्येश चावड़ा को टिकट देने की घोषणा की गई है. कांग्रेस ने अपनी छठी सूची जारी करते हुए 33 उम्मीदवारों की लिस्ट जारी की है. इस लिस्ट में कांग्रेस ने जिग्नेश मेवानी को वडगाम विधानसभा क्षेत्र से वहीं अंकलाव से अमित चावड़ा को अपना उम्मीदवार बनाया है. यहां कांग्रेस की छठी सूची के सभी उम्मीदवारों की लिस्ट देखा जा सकता है.  ये भी पढ़ें- MCD Polls: कांग्रेस ने दिल्ली के एमसीडी चुनाव के लिए जारी की 250 उम्मीदवारों की लिस्ट कांग्रेस प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के गृह राज्य गुजरात से भारतीय जनता पार्टी ( भाजपा) को सत्ता से बेदखल करने की कोशिश में है. राज्य में भाजपा दो दशक से ज्यादा वक्त से सत्ता में है. गुजरात की 182 विधानसभा सीटों के लिए एक और पांच दिसंबर को दो चरणों में वोट डाले जाएंगे. मतगणना आठ दिसंबर को होगी. ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी| Tags: Assembly election, Gujarat Congress, Gujarat ElectionsFIRST PUBLISHED : November 13, 2022, 23:23 IST