हर तरफ SIR के धब्बेबिहार चुनाव में NDA की प्रचंड जीत पर CPML ने उठाए सवाल

Bihar Chunav Result : बिहार चुनाव में महागठबंधन को करारी शिकस्त देते हुए एनडीए ने प्रचंड जीत दर्ज की है. वहीं, इंडिया ब्लॉक की कारारी हार में कुछ दलों की तो दुर्गति हो गई है. खास तौर पर वामपंथी दलों की तो मिट्टी पलीद हो गई.सीपीआईएमएल के खाते में महज दो सीटें आईं तो सीपीएम महज एक सीट ही जीत पाई है. इस करारी हार पर भाकपा माले ने एसआईआर पर सवाल खड़ा किया है.

हर तरफ SIR के धब्बेबिहार चुनाव में NDA की प्रचंड जीत पर CPML ने उठाए सवाल