मोदी कैबिनेट में बिहार की बल्‍ले-बल्‍ले ये 8 चेहरे बनेंगे मंत्री जानें जाति

Modi Cabinet in Bihar : इस बार बिहार से 8 चेहरों को मोदी कैबिनेट में शामिल होने का मौका मिलने जा रहा है. आइए जानते हैं ये आठ चेहरे कौन हैं, जिन्हें मोदी मंत्री बनाया जा रहा है. 

मोदी कैबिनेट में बिहार की बल्‍ले-बल्‍ले ये 8 चेहरे बनेंगे मंत्री जानें जाति
Modi Cabinet in Bihar : नरेंद्र दामोदर दास मोदी आज तीसरी बार देश के प्रधानमंत्री के तौर पर शपथ लेने जा रहे हैं. नरेंद्र मोदी आज शाम 7 बजकर 15 मिनट पर पद एवं गोपनियता की शपथ लेंगे. लेकिन, इस बीच पीएम मोदी ने आज मंत्रिपरिषद में शामिल होने वाले सभी चेहरों से मुलाकात की. खास बात यह है इस मुलाकात में पहली बार जीतकर आए लोकसभा सांसद से लेकर हारे हुए प्रत्याशी और राज्यसभा सांसद भी शामिल हैं. खासकर, इस बार बिहार से 8 चेहरों को मोदी कैबिनेट में शामिल होने का मौका मिलने जा रहा है. आइए जानते हैं ये आठ चेहरे कौन हैं, जिन्हें मोदी मंत्री बनाया जा रहा है. राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह (जाति- भूमिहार) मुंगेर के सांसद राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह पहली बार मोदी कैबिनेट में मंत्री बनने जा रहे हैं. माना जा रहा है कि ललन सिंह को कैबिनेट मंत्रालय मिलेगा चिराग पासवान (जाति- पासवान) एलजेपी (रामविलास) के अध्यक्ष और हाजीपुर से जीतकर आने वाले चिराग पासवान को भी इस बार मोदी कैबिनेट में जगह मिलना तय हो गया है. चिराग पासवान को कैबिनेट बनाने की संभावना है. गिरिराज सिंह (जाति- भूमिहार) बेगूसराय के नवनिर्वाचित सांसद और बीजेपी के फायर ब्रांड नेता गिरिराज सिंह भी मंत्री बनने जा रहे हैं. गिरिराज सिंह तीसरी बार केंद्र में मंत्री बनने जा रहे हैं. जीतन राम मांझी (जाति- मुसहर) हम पार्टी के सर्वेसर्वा और गया सुरक्षित सीट से जीत कर आने वाले बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी भी मोदी कैबिनेट का हिस्सा होने जा रहे हैं. रामनाथ ठाकुर (नाई जाति) बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और भारत रत्न कर्पूरी ठाकुर के बेटे रामनाथ ठाकुर भी केंद्र में मंत्री बनने जा रहे हैं. रामनाथ ठाकुर जेडीयू कोटे से राज्यसभा सांसद हैं. समस्तीपुर के रहने वाले हैं. नित्यानंद राय (जाति- यादव) बिहार बीजेपी के कद्दावर नेता और उजियारपुर लोकसभा सीट से जीतने वाले नित्यानंद राय एक बार फिर से केंद्र में मंत्री बनने जा रहे हैं. नित्यानंद राय मोदी 2-0 में भी केंद्रीय गृह राज्य मंत्री रह चुके हैं. नित्यानंद राय ने आरजेडी के कद्दावर नेता आलोक मेहता हो हराकर लोकसभा में पहुंचे हैं. राज भूषण चौधरी (जाति- मल्लाह) मुजफ्फरपुर लोकसभा सीट से बीजीपी की टिकट पर पहली बार आए राज भूषण चौधरी को केंद्र में मंत्री बनाया जा रहा है. राजभूषण चौधरी पेशे से डॉक्टर हैं और उन्होंने वीआईपी का दामन छोड़ कर बीजेपी की दामन थामा है. राजभूषण को केंद्र में मंत्री बना कर बीजेपी मल्लाह जाति को भागीदारी दी है. सतीष चंद्र दुबे (जाति- ब्राह्मण) बीजेपी नेता और राज्यसभा सांसद सतीश चंद्र दुबे को भी इस बार मोदी कैबिनेट में जगह मिलने जा रही है. दरभंगा लोकसभा सीट से जीतकर आने वाले गोपाल जी ठाकुर पर दुबे को महत्व दिया गया है. ब्राह्मण चेहरा के तौर पर दुबे बिहार में बीजेपी का प्रतिनिधत्व करेंगे. बता दें ये सभी नेता आज मोदी कैबिनेट का हिस्सा होने जा रहे हैं. पीएम मोदी ने रविवार को शपथ ग्रहण समारोह से पहले अपने संभावित कैबिनेट मंत्रियों और सांसदों से चाय पर बुलाया और 100 दिनों का रोडमैप समझाया. Tags: Bihar News, Modi cabinet, New Modi CabinetFIRST PUBLISHED : June 9, 2024, 15:44 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed