कोच्चि में बोले PM मोदी- BJP शासित राज्यों में सरपट दौड़ रही विकास की गाड़ी

पीएम ने कहा, बीजेपी के नेतृत्व में चल रही केंद्र की NDA सरकार केरल के लोगों की आवश्यकताओं और आकांक्षाओं के प्रति बहुत ही संवेदनशील है. हमारी सरकार देश के हर गरीब को पक्का घर देने का अभियान चला रही है. PM आवास योजना के तहत केरला के गरीबों के लिए भी लगभग दो लाख पक्के घर स्वीकृत किए गए हैं.

कोच्चि में बोले PM मोदी- BJP शासित राज्यों में सरपट दौड़ रही विकास की गाड़ी
कोच्चि. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दो दिवसीय यात्रा पर आज केरल पहुंचे. पीएम मोदी ने कोच्चि मेट्रो रेल लिमिटेड (केएमआरएल) के दूसरे चरण की आधारशिला रखी. ये एसएन जंक्शन से वडक्केकोट्टा तक बनाया गया है. इस दौरान पीएम मोदी ने जनता को संबोधित भी किया. उन्होंने कहा, ‘सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास और सबका प्रयास के मंत्र पर चलते हुए बीजेपी सरकार बड़े संकल्पों को सिद्धि में बदल रही है. केंद्र सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता गरीब, दलित, पीड़ित, वंछित, आदिवासी सभी तक मूलभूत सुविधाओं को पहुंचाने की है.’ प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, ‘कुछ दिन पहले ही देश ने आजादी के 75 वर्ष पूरे किए हैं. आजादी का अमृत काल देश को विकसित राष्ट्र बनाने के संकल्प पर काम करने का है. इसमें केरल के परिश्रमी लोगों की बहुत बड़ी भूमिका है. पीएम ने कहा, बीजेपी के नेतृत्व में चल रही केंद्र की NDA सरकार केरल के लोगों की आवश्यकताओं और आकांक्षाओं के प्रति बहुत ही संवेदनशील है. हमारी सरकार देश के हर गरीब को पक्का घर देने का अभियान चला रही है. PM आवास योजना के तहत केरला के गरीबों के लिए भी लगभग दो लाख पक्के घर स्वीकृत किए गए हैं. मोदी ने कहा, ‘केंद्र सरकार हर जिले में कम से कम एक मेडिकल कॉलेज खोलने पर बल दे रही है. इस योजना का बहुत बड़ा फायदा केरल के युवाओं को होगा. आजादी के अमृत काल में देश आधुनिक बुनियादी ढांचों पर बहुत ज्यादा बल दे रहा है. केरल में कई योजनाओं पर केंद्र सरकार लगभग 1 लाख करोड़ रुपये खर्च कर रही है. ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी | FIRST PUBLISHED : September 01, 2022, 17:35 IST