ICICI लोम्बार्ड के ब्रांच मैनेजर अभिषेक वरुण को दूर गांव तक कौन खींच ले गया
ICICI लोम्बार्ड के ब्रांच मैनेजर अभिषेक वरुण को दूर गांव तक कौन खींच ले गया
Patna Crime News: पटना के कंकड़बाग से लापता ICICI लोम्बार्ड के ब्रांच मैनेजर 35 साल के अभिषेक वरुण का शव बेऊर थाना क्षेत्र के हसनपुर गांव में एक कुएं से बरामद हुआ है. कुएं में उनकी स्कूटी और पास में चप्पल मिलने से हत्या की आशंका गहरा गई है. परिजनों ने इसे सुनियोजित हत्या करार दिया, जबकि पुलिस हादसे और अपराध दोनों कोणों से जांच कर रही है. यह मामला बिहार की राजधानी में कानून-व्यवस्था पर सवाल उठा रहा है.