आसान नहीं होती पायलट-एयर होस्टेस की जिंदगी मानने पड़ते हैं कई अनोखे नियम!

Interesting Life of Pilot and Airhostess: क्या आपने भी एयर ट्रैवल करते वक्त एक हल्की-सी खुशबू को महसूस किया है? उस वक्‍त शायद आपको लगा हो कि ये किसी एयर होस्टेस का परफ्यूम है या फिर प्‍लेन की साफ़-सफाई की वजह से है. लेकिन रुकिए! क्या आप जानते हैं कि एविएशन वर्ल्‍ड में कुछ ऐसे हैरान करने वाले नियम हैं, जो पायलट और एयर होस्टेस को सख्‍ती से मानने पड़ते हैं? आइए, जानते हैं कि पायलट और एयर होस्टेस की दुनिया कितनी अनोखी होती है और उनको किस तरह की मनाही होती है.

आसान नहीं होती पायलट-एयर होस्टेस की जिंदगी मानने पड़ते हैं कई अनोखे नियम!