नेता तो बहुत हुए पर नीतीश जैसा कोई नहीं नीतीश मॉडल क्यों है एक केस स्टडी

Bihar CM Oath Ceremony Nitish Kumar Politics : भारतीय राजनीति में सत्ता प्राप्त कर लेना अलग बात है, पर उसे लगातार दो दशकों तक जनता की स्वीकृति, संतुलन और रणनीति के सहारे बनाए रखना सबसे कठिन कला है. इस राजनीतिक कौशल के कुशल खिलाड़ी नीतीश कुमार की लंबी राजनीतिक यात्रा यही बताती है कि राजनीति सिर्फ जीतने का खेल नहीं, बल्कि सही समय पर सही मोड़ लेने की बुद्धिमत्ता का भी नाम है.

नेता तो बहुत हुए पर नीतीश जैसा कोई नहीं नीतीश मॉडल क्यों है एक केस स्टडी