04 प्रतिशत वोट से NDA की बढ़त क्या राहुल-तेजस्वी में बाजी पलटने का है दम

Bihar Chunav Vote Vibe Survey Report: वोट वाइव की सर्वे रिपोर्ट में महागठबंधन प्वाइंट फोर यानी 0.4 प्रतिशत से एनडीए से पीछे है. इस सर्वे रिपोर्ट में एनडीए को 36.2 प्रतिशत और महागठबंधन को 35.8 प्रतिशत वोट मिले हैं. लेकिन अगर पीएम मोदी और सीएम नीतीश कुमार कैंपेन शुरू करेंगे तो यह मार्जिन काफी बढ़ सकता है.

04 प्रतिशत वोट से NDA की बढ़त क्या राहुल-तेजस्वी में बाजी पलटने का है दम