राजस्थान: कांग्रेस राज में अपनी मांगें मनवाने BJP MLA चढ़ीं पानी की टंकी पर 10 घंटे बाद उतरीं

BJP MLA Chandrakanta Meghwal high voltage drama: राजस्थान के बूंदी जिले के कापरेन कस्बे में रविवार हो हाई वोल्टेज ड्रामा सामने आया. यहां केपाटन से बीजेपी की विधायक चन्द्रकांता मेघवाल इलाके में हो रही आपराधिक वारदातों के खुलासे की मांग को लेकर पानी की टंकी पर चढ़ गईं. विधायक 10 घंटे बाद टंकी से उतरीं.

राजस्थान: कांग्रेस राज में अपनी मांगें मनवाने BJP MLA चढ़ीं पानी की टंकी पर 10 घंटे बाद उतरीं
हाइलाइट्सबूंदी के कापरेन कस्बे में हुआ वाकयाअपराध की घटनाओं को लेकर आक्रोशित थी विधायक10 घंटे तक पुलिस प्रशासन करता रहा समझाइश के प्रयास बूंदी. राजस्थान के बूंदी जिले में रविवार को एक हाई वोल्टेज ड्रामा (High voltage drama) सामने आया. बूंदी जिले के कापरेन इलाके में लगातार हो रही चोरियों और लूट की वारदातों का खुलासा करने की मांग को लेकर प्रदर्शन कर रहे लोगों के साथ केशवरायपाटन की बीजेपी विधायक चन्द्रकांता मेघवाल (BJP MLA Chandrakanta Meghwal) भी पानी की टंकी पर चढ़ गई. विधायक कापरेन थाना स्टाफ को निलंबित करने की मांग पर अड़ गई. दिनभर चले इस हाई वोल्टेज ड्रामे के दौरान पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों ने देर रात को सभी मामलों का जल्द खुलासा करने और दो पुलिसकर्मियों को लाइन हाजिर करने का आश्वासन दिया. तब जाकर विधायक 10 घंटे बाद रात 11 बजे टंकी से उतरी. जानकारी के अनुसार कापरेन में पिछले दिनों एक दंपति को बंधक बना कर 40 तोला सोना और 3 किलो चांदी लूट ली गई. उसके दो दिनों बाद लाखेरी में एक महिला से चाकू की नोक पर सोने-चांदी के आभुषण लूट लिए गए. उसके बाद सुवासा गांव में व्यापारी का 30 हजार रुपये से भरा बैग छीन लिया गया. वहीं हिंडौली इलाके के बड़ानयागांव में हुई लूटपाट का भी अभी कोई सुराग नहीं लग पाया. इन सब वारदातों से आक्रोशित पीड़ितों, लोगों और बीजेपी कार्यकर्ताओं ने रविवार को कापरेन में विरोध प्रदर्शन किया. विधायक ने कलक्टर और एसपी को मौके पर बुलाने की मांग की इस दौरान पीड़ित लोग और बीजेपी कार्यकर्ता दोपहर में पानी की टंकी पर चढ़ गए. बीजेपी कार्यकर्ताओं के साथ वहां पर विधायक चन्द्रकांता मेघवाल भी मौजूद थी. दोपहर 1 बजे विधायक भी कापरेन थाना स्टाफ को निलंबित करने और वारदातों का जल्द पर्दाफास करने की मांग को लेकर टंकी पर चढ़ गई. इसकी सूचना पर एएसपी सहित अन्य अधिकारी वहां पहुंचे और विधायक से नीचे उतरने का अनुरोध किया. लेकिन विधायक चन्द्रकांता मेघवाल ने कलक्टर और एसपी को मौके पर बुलाने की मांग कर डाली. रात 11 बजे टंकी से उतरी विधायक चन्द्रकांता इस दौरान डीएसपी योगेश चौधरी ने कुछ कारणों से पुलिस को घटनाओं के क्लू नहीं मिलने के कारण वारदात खुलने में देरी होने की बात कही. उन्होंने कहा कि सभी वारदातों का जल्द खुलासा कर दिया जाएगा. लेकिन विधायक ने उनकी बात पर विश्वास नहीं किया. उसके बाद एडीएम मुकेश चौधरी और एएसपी किशोरीलाल से हुई वार्ता में दो पुलिसकर्मियों को लाइन हाजिर करने और वारदातों का जल्द पर्दाफास का आश्वासन देने पर सहमति बनी. इस पर विधायक चन्द्रकांता मेघवाल 10 घंटे बाद रात 11 बजे टंकी से उतरी. तब जाकर पुलिस और प्रशासन ने राहत की सांस ली. ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी| Tags: BJP MLA, Bundi, Rajasthan news, Rajasthan PoliticsFIRST PUBLISHED : November 07, 2022, 10:05 IST