मुसलमान यादव भूमिहार सब पीछे बिहार में इस बार भी चलेगा M फैक्टर का जादू!
Bihar Chunav: बिहार विधानसभा चुनाव-2025 की सरगर्मी सिर चढ़कर बोल रहा है. तमाम पार्टियां हर तरह के समीकरण को साधने के लिए जोड़-तोड़ कर रहे हैं. लेकिन, इन सबके बीच एक फैक्टर ऐसा है जो इस बार भी X फैक्टर साबित हो सकता है.
