निराश थे तेजस्वीपर सम्राट ने खुद जाकर मिलाया हाथ तो इस विरोधी ने गले लगा लिया

Bihar Politics News : बिहार विधानसभा में नवनिर्वाचित सदस्यों के शपथ ग्रहण के दौरान जहां सत्ता पक्ष उत्साह और ऊर्जा से भरा दिखा, वहीं चुनावी हार के बाद पहली बार सदन में पहुंचे तेजस्वी यादव अपेक्षाकृत शांत और संयत नजर आए. बिहार चुनाव की कड़वाहट से आगे विधानसभा में वह पल आया, जिसने पूरे सत्र की राजनीतिक दिशा बदल जाने के सकेत दिये. वाकया मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी और विजय सिन्हा के साथ तेजस्वी यादव से जुड़ा है.

निराश थे तेजस्वीपर सम्राट ने खुद जाकर मिलाया हाथ तो इस विरोधी ने गले लगा लिया