अग्निपथ योजना: BJP नेताओं के आरोपों पर DGP बोले- बिहार पुलिस ने ही उनकी रक्षा की

Bihar News: पुलिस महानिदेशक एस.के सिंघल से बीजेपी नेताओं के आरोप पर सवाल पूछा गया कि भारतीय जनता पार्टी के लोगों ने कहा कि अग्निपथ विरोध के दौरान बीजेपी के नेताओं पर हमला हो रहा था और पुलिस कुछ नहीं कर रही थी इस पर उन्होंने कहा कि आप जाकर पता कीजिए, पुलिस ने ही उनकी रक्षा की है

अग्निपथ योजना: BJP नेताओं के आरोपों पर DGP बोले- बिहार पुलिस ने ही उनकी रक्षा की
पटना. सेना में बहाली को लेकर अग्निपथ योजना (Agnipath Scheme) के खिलाफ बिहार में जमकर विरोध और बवाल हुआ. उपद्रवियों और प्रदर्शनकारियों ने इस दौरान कई ट्रेनों और रेलवे स्टेशन पर आग लगा दी. लेकिन इस हंगामे के बीच मामले ने तब और गंभीर और राजनीतिक रंग ले लिया जब उपद्रवियों ने बिहार बीजेपी के अध्यक्ष संजय जायसवाल और उपमुख्य मंत्री रेणु देवी के आवास पर हमला बोल दिया और जमकर बवाल काटा. इसके बाद, संजय जायसवाल ने बिहार पुलिस (Bihar Police) की कार्यशैली पर आरोप लगाते हुए हमला बोल दिया था जिस पर अब पुलिस महानिदेशक (डीएसपी) एस.के सिंघल (Bihar DGP) ने जवाब दिया है. डीजीपी से बीजेपी नेताओं के आरोप पर सवाल पूछा गया कि भारतीय जनता पार्टी के लोगों ने कहा कि अग्निपथ विरोध के दौरान बीजेपी के नेताओं पर हमला हो रहा था और पुलिस कुछ नहीं कर रही थी इस पर उन्होंने कहा कि आप जाकर पता कीजिए, पुलिस ने ही उनकी रक्षा की है. इस पर मुझे ज्यादा कुछ नहीं कहना है. यानी साफ है कि डीजीपी एस.के सिंघल ने न सिर्फ बिहार पुलिस का बचाव किया बल्कि इशारों में ही सही बीजेपी के आरोपों को भी गलत करार दिया. डीजीपी एस.के सिंघल से जब पूछा गया कि बिहार में अग्निपथ योजना को लेकर विरोध का अभी क्या हाल है तो उन्होंने सवालिया अंदाज में कहा- पिछले ढाई दिन से कहीं कुछ हुआ है, आप बताइए. अभी माहौल पूरी तरह से शांत है. हम हालात पर पूरी तरह से नजर बना कर रखे हुए हैं. अग्निपथ हिंसा के दौरान कई कोचिंग संस्थानों का नाम आने पर राज्य के पुलिस महानिदेशक ने कहा कि जिनके खिलाफ भी सबूत पाए जाएंगे उनके खिलाफ कठोर से कठोर कार्रवाई होगी. लगातार सबूत के आधार पर गिरफ्तारी हो रही है, और आगे भी होगी. उनसे जब पूछा गया कि अग्निपथ योजना को लेकर हुई हिंसक घटनाएं कोई सुनियोजित साज़िश तो नहीं थी इस पर उन्होंने कहा कि किसी के कहने पर हम कोई टिप्पणी नहीं करेंगे, लेकिन पुलिस सबूतों के आधार पर ही कार्रवाई कर रही है. अग्निपथ योजना के विरोध में BJP नेताओं को बनाया गया निशाना बता दें कि अग्निपथ योजना को लेकर कई जिलों में बीजेपी कार्यालय और पार्टी के कुछ विधायकों के ऊपर भी हमला हुआ था. इसके बाद बिहार बीजेपी के नेता नाराज हो गए थे. बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल ने प्रेस वार्ता कर बिहार पुलिस की कार्यशैली पर गंभीर आरोप लगाए थे जिसके बाद माहौल गर्मा गया था. मामले ने तब और भी तूल पकड़ लिया जब जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजीव रंजन उर्फ ललन सिंह ने भी आरोपों पर पलटवार करते हुए बीजेपी के नेताओं पर हमला बोल दिया था. ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी | Tags: Agnipath scheme, Agniveer, Bihar News in hindi, Bihar policeFIRST PUBLISHED : June 21, 2022, 18:08 IST