अतीक के भाई के साले के खिलाफ बड़ा एक्शन पुलिस ने जारी किया वारंट

सद्दाम के खिलाफ आधा दर्जन से ज्यादा मुकदमे दर्ज हैं. बरेली जेल कांड में फरारी के दौरान उसपर एक लाख का इनाम भी घोषित किया गया था. पूरामुफ्ती के फूलचंद्र केसरवानी ने जैद मास्टर और अब्दुल समद उर्फ सद्दाम के खिलाफ मोबाइल नंबर के आधार पर शाहगंज थाने में एफआईआर दर्ज कराई थी.

अतीक के भाई के साले के खिलाफ बड़ा एक्शन पुलिस ने जारी किया वारंट
इलाहाबादः माफिया अतीक अहमद के भाई अशरफ के साले सद्दाम के खिलाफ शाहगंज थाना पुलिस ने बी वारंट जारी किया है. फिलहाल सद्दाम बदायूं जेल में बंद है.पुलिस अब जल्द ही सद्दाम का रिमांड बनवाएगी. सद्दाम पर जेल से रंगदारी मांगने का आरोप है. सद्दाम ने जेल से अपने भाई को भेज कर वक्फ बोर्ड के मुतवल्ली अम्माद हसन के सहयोगी फूलचंद्र केसरवानी से रंगदारी मांगी थी. वहीं इस मामले में सद्दाम का भाई जैद मास्टर फरार चल रहा है. बता दें कि सद्दाम के खिलाफ आधा दर्जन से ज्यादा मुकदमे दर्ज हैं. बरेली जेल कांड में फरारी के दौरान उसपर एक लाख का इनाम भी घोषित किया गया था. पूरामुफ्ती के फूलचंद्र केसरवानी ने जैद मास्टर और अब्दुल समद उर्फ सद्दाम के खिलाफ मोबाइल नंबर के आधार पर शाहगंज थाने में एफआईआर दर्ज कराई थी. फूलचंद्र वक्फ बोर्ड की नखास कोहना शाहगंज स्थित संपत्ति के मुतवल्ली अम्माद हसन का सहयोगी है. मुतवल्ली के कहने पर फूलचंद्र किराया वसूलने के लिए 3 अप्रैल 2024 की शाम को गया था. उसी वक्त हमाम गली में बिना नंबर प्लेट की बाइक से हेलमेट पहने एक व्यक्ति पहुंचा. उसने खुद को अशरफ का साला मोहम्मद जैद बताते हुए 5 लाख की रंगदारी मांगी थी और कहा था कि अगर रुपए नहीं दोगे तो तुम्हें और मुतवल्ली अम्माद हसन को जान से मार देंगे. आरोप है कि इस दौरान जैद ने फूलचंद से 30 हजार रुपये भी ले लिए, जो कि किराए के थे. फूलचंद के मोबाइल पर अनजान नंबर से फोन कॉल भी आई थी. फोन पर धमकी दी गई की कल तक पैसा नहीं पहुंचा तो अंजाम बुरा होगा. फूलचंद्र केसरवानी मुतवल्ली अम्माद हसन के पास पहुंचा और शाहगंज थाने में एफआईआर दर्ज कराई. शाहगंज थाने में आईपीसी की धारा 386 और 120 बी के तहत केस दर्ज हुआ है. इस केस में फरार जैद मास्टर की गिरफ्तारी की कोशिश पुलिस कर रही है. Tags: Atiq Ahmed, UP newsFIRST PUBLISHED : May 15, 2024, 09:50 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed