खेतड़ी कॉपर खदान हादसा 8 लोगों को सकुशल निकाला बाहर रेस्क्यू ऑपरेशन जारी
खेतड़ी कॉपर खदान हादसा 8 लोगों को सकुशल निकाला बाहर रेस्क्यू ऑपरेशन जारी
Jhunjhunu Khetri Copper Mine Accident: झुंझुनूं के खेतड़ी में स्थित कॉपर खदान में हुए हादसे के बाद राहत की बड़ी खबर सामने आई है. खदान में फंसे 14 लोगों में से आठ को सकुशल बाहर निकाल लिया गया है. शेष छह को भी जल्द ही बाहर लाया जाएगा.
झुंझुनूं. झुंझुनूं खेतड़ी कॉपर खदान हादसे के बार रेस्क्यू टीम को बड़ी सफलता मिल गई है. रेस्क्यू टीम ने खदान में फंसे 14 से 8 लोगों को सकुशल बाहर निकाल लिया है. हालांकि माइंस में फंसे शेष छह लोगों को भी खदान से निकालकर ऊपर लाया जा चुका है. लेकिन वे अभी अंदर ही ही हैं. उनको भी जल्द ही बाहर निकाल लिया जाएगा. टीम ने पहले फेज में 3 और दूसरे फेज में पांच लोगों को बाहर निकाला. शेष छह लोगों के भी जल्द ही बाहर आने की संभावना है. खदान में फंसे लोगों को सुरक्षित बाहर निकालने के लिए 14 घंटे से रेस्क्यू ऑपरेशन चल रहा है.
खेतड़ी में स्थित कॉपर की कोलिहान खदान का निरीक्षण करने गई अंदर गई विजिलेंस टीम मंगलवार को रात को लिफ्ट से वापस लौट रही थी. यह टीम कोलकाता से आई थी. उनके साथ माइंस के अधिकारी भी थे. लेकिन इस दौरान लिफ्ट की चेन टूट गई और उसमें सवार लोग खदान में 1875 फीट की गहराई पर फंस गए थे. इसकी सूचना मिलते ही वहां हड़कंप मच गया. तत्काल रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया गया. झुंझुनूं और नीमकाथाना जिला कलेक्टर समेत अन्य अधिकारी मौके पर पहुंच गए. वहीं खेतड़ी कॉपर खदान प्रबंधन ने भी आपदा राहत से जुड़े तमाम संसाधनों को अलर्ट कर दिया.
इन लोगों को निकाला जा चुका है बाहर
यह खदान हिन्दुस्तान कॉपर लिमिटेड की है. रेस्क्यू टीम ने सबसे पहले सुबह करीब सवा सात बजे तीन लोगों को बाहर निकाला. इनमें खेतड़ी कोलिहान खदान प्रभारी ए के शर्मा, मैनेजर प्रीतम और हंसीराम को बाहर लाया गया. उसके बाद तीनों को जयपुर के मणिपाल हॉस्पिटल के लिए रेफर कर दिया गया. फिर करीब साढ़े आठ बजे पांच और लोगों को बाहर निकाला गया. खदान में फंसे लोगों के लगातार बाहर आने से अधिकारियों ने राहत की सांस ली.
सीएम भजनलाल बनाए हुए हैं नजर
रेस्क्यू टीम के मुताबिक अंदर फंसे शेष लोग भी सुरक्षित हैं. उन्हें भी जल्दी बाहर लाया जा रहा है. लिफ्ट की चेन टूटने से हुए हादसे के कारण उसमें सवार लोगों हाथ और पैर में फ्रैक्चर बताए जा रहे हैं. सीएम भजनलाल शर्मा भी पूरे मामले पर नजर बनाए हुए हैं. वे रेस्क्यू ऑपरेशन की पल-पल की रिपोर्ट ले रहे हैं. उन्होंने अधिकारियों को राहत और बचाव कार्य में तेजी लाने निर्देश दिए हैं. बहरहाल रेस्क्यू ऑपेरशन जारी है.
Tags: Big accident, Jhunjhunu news, Rajasthan newsFIRST PUBLISHED : May 15, 2024, 09:50 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed