Bihar SIR: कटिहार में मकान नंबर 82 पर सुप्रिया श्रीनेत के पोस्ट ने फैलाया भ्रम

Katihar Binodpur SIR Controversy Ground Report: कटिहार के बिनोदपुर में मकान नंबर 82 अचानक सुर्खियों में है! कांग्रेस प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत के एक ट्वीट ने दावा किया कि इस मकान में 197 वोटर हैं और यह 20 साल से बंद है. इसने जिला प्रशासन में हड़कंप मचा दिया. लेकिन जांच में दावे झूठे निकले. स्थानीय लोगों ने भी कांग्रेस पर भ्रम फैलाने का आरोप लगाया. आखिर क्या है इस SIR विवाद की सच्चाई, ग्राउंड रिपोर्ट जानें.

Bihar SIR: कटिहार में मकान नंबर 82 पर सुप्रिया श्रीनेत के पोस्ट ने फैलाया भ्रम