हर इंसान ऐसे हों तो कोई परेशान क्यों होSDPO ने पेश की मिसाल हो रही तारीफ
हर इंसान ऐसे हों तो कोई परेशान क्यों होSDPO ने पेश की मिसाल हो रही तारीफ
Inspirational story: वो अस्पताल में तब तक रहे जब तक बच्चे के सेफ होने की खबर नहीं आ गई.... मोतिहारी पुलिस के अधिकारी ने मानवता की मिसाल पेश की है. उन्होंने सड़क हादसे में जख्मी लोगों को जहां अस्पताल पहुंचवाया वहीं एक साल के घायल बच्चे को खुद गोद में लेकर अस्पताल पहुंचे.
हाइलाइट्स मोतिहारी पुलिस के अधिरारी ने पेश की मानवता की मिसाल. एसडीपीओ ने सड़क हादसे में जख्मी को पहुंचवाया अस्पताल. एक माह के बच्चे को गोद में उठाकर खुद पहुंच गए हॉस्पिटल. अरेराज एसडीपीओ रंजन कुमार की सभी लोग कर रहे सराहना.
मोतिहारी. पूर्वी चंपारण पुलिस पीपुल फ्रेंडली बन रही है और बेहतर पुलीसिंग के साथ-साथ मानवता की मिसाल भी पेश कर रही है. मोतिहारी के अरेराज एसडीपीओ रंजन कुमार ने सड़क दुघर्टना में घायल परिजन को सड़क से उठाकर अस्पताल तक पहुंचाकर मानवता को संदेश दिया है. उन्होंने सड़क दुघर्टना में हुए घायलों को ऑटो से लेकर बोरिंग चौक स्थित एबी हॉस्पिटल में इलाज के लिए पहुंचवाया और खुद एक माह के बच्चे को गोद में लेकर अस्पताल पहुंचे और भर्ती भी कराया. खास बात यह कि जब बच्चा ठीक हुआ तब वह वहां से निकले. इनके मानवतावादी व्यवहार की स्थानीय लोग खूब प्रशंसा कर रहे हैं.
जानकारी के अनुसार, एक माह के बच्चे का मोतिहारी से इलाज कराकर अरेराज दामोदरपुर के जयप्रकाश शुक्ला, पत्नी अमरीता देवी व छोटी पुत्री कार से घर लौट रहे थे. इसी दौरान पशुरामपुर चौक के नजदीक एक गाड़ी के चकमा देने से कार असंतुलित होकर पेड़ से टकरा गया. जहां सभी कार सवार गंभीर रूप से घायल हो गए. इसी बीच मोतिहारी से लौट रहे एसडीपीओ रंजन कुमार ने सड़क किनारे कार में रोते चिल्लाते देखा तो परेशान हो गए और तत्परता दिखाते हुए अपनी गाड़ी रोककर कार से घायलों को बाहर निकाला.
इसके बाद एसडीपीओ रंजन कुमार ने भाड़े की गाड़ी लेकर घायलों को तुरंत बैठाया और बच्चे को गोद में लेकर खुद एबी हॉस्पिटल पहुंचकर इलाज के लिए भर्ती कराया. यहां खुद आईसीयू से लेकर ओटी तक डीएसपी दौड़ कर इलाज करवाते दिखे. जब चिकित्सकों ने बताया कि सभी लोग खतरे से बाहर हैं तब वह चले गए. फिलहाल सभी का इलाज चल रहा है. सड़क हादसे में घायल लोगों को मोतिहारी पुलिस के एसडीपीओ रंजन कुमार और अन्य जवानों ने अस्पताल पहुंचाया.
बता दें कि मोतिहारी में लगातार बेहतर पुलिसिंग को लेकर काम हो रहे हैं और पुलिस कप्तान स्वर्ण प्रभात ने संवेदनशील होने का संदेश सभी पुलिसकर्मियों को दिया है. पुलिस को लोगों से बेहतर संबंध स्थापित करने, लोगों से कुशल व्यवहार करने और जन सुविधाओं की व्यवस्था करने का निर्देश भी सभी थानों को दिया है. मोतिहारी में बेहतर पुलिसिंग की सभी लोग तारीफ कर रहे हैं. वहीं, सोशल मीडिया में भी बेहतर काम करने वाले पुलिस को बधाई मिल रही है.
गौरतलब है कि पुलिस मुख्यालय ने पहले ही निर्देश दिया है जो भी बेहतर पुलिस कम कर रहे हैं, उनको विभाग की तरफ से सम्मानित भी किया जाएगा. वहीं, मोतिहारी में जो मानवतावाद की सुंदर तस्वीर सामने आई है उसकी सोशल मीडिया में भी जमकर प्रशंसा हो रही है. लोग बस यही कह रहे हैं कि अगर पुलिसवाले आम लोगों के साथ बेहतर संबंध स्थापित करेंगे तो पुलिस को भी अपराध को खत्म करने में सहायता मिलेगी.
Tags: Motihari newsFIRST PUBLISHED : December 31, 2024, 12:50 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed