IGI Airport: भारतीय पासपोर्ट पर शारजाह जा रहे थे चार बंगलादेशी CISF जवानों ने आईजीआई एयरपोर्ट पर दबोचा
IGI Airport: भारतीय पासपोर्ट पर शारजाह जा रहे थे चार बंगलादेशी CISF जवानों ने आईजीआई एयरपोर्ट पर दबोचा
IGI Airport: जांच के दौरान एक शख्स के मोबाइल में उसका बांग्लादेशी पासपोर्ट की फोटो मिली. इसके बाद उन चारों से पूछताछ की गई तो पता चला कि चारों नागरिक मूलरूप से बांग्लादेशी हैं. इन चारों की पहचान इमोन हलदार, बापी अवलाद सरदार, हृदयोय अहमद और मासूम हुसैन के रूप में हुई है. इनमें से तीन के पासपोर्ट पर जन्म स्थान झारखंड और एक के पासपोर्ट पर बिहार बताया गया है.
नई दिल्ली. दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट (IGI Airport) की सुरक्षा में तैनात सीआईएसएफ (CISF) के जवानों ने चार बांग्लादेशी नागरिक (Bangladeshi Passport) को पकड़ा है, जो भारतीय पासपोर्ट (Indian Passport) पर शारजाह जाने की तैयारी में थे. सुरक्षा जवानों की इंटेलिजेंस टीम ने सीसीटीवी के माध्यम से बिहेवियर डिटेक्शन के आधार पर चारों को धर दबोचने में कामयाबी हासिल की है.
जांच के दौरान एक शख्स के मोबाइल में उसका बांग्लादेशी पासपोर्ट की फोटो मिली. इसके बाद उन चारों से पूछताछ की गई तो पता चला कि चारों नागरिक मूलरूप से बांग्लादेशी हैं. इन चारों की पहचान इमोन हलदार, बापी अवलाद सरदार, हृदयोय अहमद और मासूम हुसैन के रूप में हुई है. इनमें से तीन के पासपोर्ट पर जन्म स्थान झारखंड और एक के पासपोर्ट पर बिहार बताया गया है.
CISF की बड़ी कार्रवाई, मेट्रो स्टेशन पर एक शख्स से 2.7 करोड़ रुपए की विदेशी मुद्रा जब्त
सीआईएसएफ के प्रवक्ता के मुताबिक चारों 26 जुलाई को शाम पांच बजे आईजीआई एयरपोर्ट पहुंचे थे. इन्हें एयर अरेबिया की उड़ान संख्या जी9-466 से शारजाह के लिए उड़ान भरनी थी. लेकिन सीसीटीवी मॉनिटरिंग कर रही सीआईएसएफ की इंटेलिजेंस टीम ने चारों को टर्मिनल में पहुंचने के बाद चेक इन एरिया के पास चारों को संदिग्ध स्थिति में घूमते पाया.
इस दौरान सीआईएसएफ कर्मियों ने उन्हें रोक पूछताछ की तो वो कोई संतोषजनक जवाब नहीं दे पाए. उनके पास से भारतीय पासपोर्ट मिले है. इसी दौरान उनमें से एक बापी अवलाद सरदार के मोबाइल की जांच करने पर उसमें बापी अवलाद सरदार के नाम से बांग्लादेशी पासपोर्ट की एक सॉफ्ट कॉपी देखी. इसके बाद मामले की जानकारी सीआईएसएफ के वरिष्ठ अधिकारियों और इमिग्रेशन अधिकारियों को दी गई. इमिग्रेशन अधिकारियों के आने पर चारों यात्रियों को आगे की कार्रवाई के लिए इमिग्रेशन अधिकारियों को सौंप दिया गया.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी |
Tags: CISF, Crime News, Delhi news, IGI airport, SharjahFIRST PUBLISHED : July 28, 2022, 13:07 IST