तकलीफ-चेस्ट पेन और कफ डाइग्नोसिस-डॉग बाइट इलाज-रैबीज वैक्सीनकभी सुने हैं
Motihari News : बिहार के मोतिहारी जिले में स्वास्थ्य विभाग एक बार फिर सवालों के घेरे में है. यहां एक पीएचसी में चेस्ट पेन और खांसी का इलाज कराने पहुंचे मरीज को डॉक्टर ने रेबीज़ यानी डॉग बाइट का टीका लगा दिया गया. जैसे ही मरीज ने गांव में लोगों को अपना पर्चा दिखाया, मामला आग की तरह फैल गया.