चुनाव के पहले जयराम सरकार कर रही कई घोषणाएं वहीं नालागढ़ में भवन और प्रोफेसर की कमी पर भड़के हैं छात्र

Himachal Pradesh Assembly Elections: हिमाचल प्रदेश में भाजपा की जयराम ठाकुर सरकार कार्यकाल के आखिरी दिनों से गुजर रही है. चुनाव शुरू होने के पहले लोगों को लुभाने के लिए प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ताबड़तोड़ स्कूलों को अपग्रेड कर रहे हैं. नए नए कॉलेज खोलने की घोषणा कर रहे हैं. लेकिन प्रदेश में जो पहले ही कॉलेज खुले हैं उन्हें ना तो बिल्डिंग नसीब हुई है और ना ही पर्याप्त प्रोफेसर स्टाफ उन कॉलेजों में है.

चुनाव के पहले जयराम सरकार कर रही कई घोषणाएं वहीं नालागढ़ में भवन और प्रोफेसर की कमी पर भड़के हैं छात्र
शिमला. हिमाचल प्रदेश में भाजपा की जयराम ठाकुर सरकार कार्यकाल के आखिरी दिनों से गुजर रही है. चुनाव शुरू होने के पहले लोगों को लुभाने के लिए प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ताबड़तोड़ स्कूलों को अपग्रेड कर रहे हैं. कई जगह पर नए- नए कॉलेज खोलने की घोषणा कर रहे हैं. नोटिफिकेशन भी जारी कर रहे हैं, लेकिन प्रदेश में जो पहले ही कॉलेज खुले हैं उन्हें ना तो बिल्डिंग नसीब हुई है और न ही पर्याप्त प्रोफेसर स्टाफ उन कॉलेजों में है. जिसके चलते कॉलेजों में पढ़ने वाले छात्र छात्राओं की पढ़ाई से खिलवाड़ होता हुआ नजर आ रहा है. ताजा मामला नालागढ़ के तहत पहाड़ी हलके राम लशहर का है, जहां पर पूर्व में रही कांग्रेस की सरकार द्वारा डिग्री कॉलेज को खोल दिया गया था. लेकिन डिग्री कॉलेज खोलने के 5 साल बाद भी यहां पर न तो बिल्डिंग उपलब्ध हो पाई है और न ही पर्याप्त कॉलेज में प्रोफेसर हैं. जो कॉलेज में प्रोफेसर बच्चों को पढ़ा भी रहे थे, उन्हें अब हिमाचल प्रदेश की भाजपा की सरकार डेपुटेशन पर वहां भेज रही है. जहां पर नए कॉलेजों को खोलने की नोटिफिकेशन जारी की गई है. इसी के चलते बुधवार को रामशहर के सैकड़ों छात्र-छात्राओं ने एकत्रित होकर रामशहर के मेन चौक पर पहुंचकर नालागढ़-रामशहर मार्ग को पूरी तरह से जाम लगा दिया. प्रदेश सरकार व शिक्षा विभाग के खिलाफ छात्र- छात्राओं ने जमकर नारेबाजी की और जल्द ही कॉलेज के प्रोफेसरों को डेपुटेशन से हटाकर उनके कॉलेज में वापस भेजने की मांग उठाई गई है. छात्र- छात्राओं को समझाने के बाद जाम खुलवाया गया आपको बता दें कि रामशहर कॉलेज की छात्र- छात्राओं ने करीबन आधे घंटे तक नालागढ़ रामशहर मार्ग पर जाम लगाया. इसक चलते सड़क की दोनों ओर गाड़ियों की लंबी- लंबी कतारें लग गईं. सूचना मिलने के बाद पुलिस और प्रशासन मौके पर पहुंचा और उनके द्वारा नाराज चल रहे छात्र- छात्राओं को समझाने के बाद जाम खुलवाया गया. ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी | Tags: CM Jairam Thakur, Himachal Pradesh Assembly Elections, Himachal pradesh news, Shimla NewsFIRST PUBLISHED : September 07, 2022, 20:20 IST