दरभंगा की इस बेटी ने अमेरिकी छात्रों को पछाड़ कर जीता गोल्ड मेडल मिली स्कॉलरशिप 

अमेरिका के न्यू मैक्सिको सिटी के एलबर्क शहर में रहने वाली इशा ठाकुर को दसवीं की परीक्षा में सर्वाधिक नंबर लाने पर गोल्ड मेडल मिला है. उसकी विद्वत्ता को देखते हुए अमेरिकी सरकार की ओर से उसे देश के विद्वान के नेशनल सोसाइटी का सदस्य बनाया गया

दरभंगा की इस बेटी ने अमेरिकी छात्रों को पछाड़ कर जीता गोल्ड मेडल मिली स्कॉलरशिप 
अभिनव कुमार दरभंगा. बिहार के मिथिलांचल क्षेत्र में प्रतिभाओं की कमी नहीं है. यहां की एक बेटी ईशा सहारा ठाकुर ने अमेरिका के न्यू मैक्सिको में दसवीं की परीक्षा में सबको पछाड़ कर गोल्ड मेडल जीता है. भारतीय मूल की ईशा को अमेरिका की सरकार ने स्कॉलरशिप देने की घोषणा की है. दरअसल, न्यू मैक्सिको सिटी के एलबर्क शहर में रहने वाली इशा ठाकुर को दसवीं की परीक्षा में सर्वाधिक नंबर लाने पर गोल्ड मेडल मिला है. उसकी विद्वत्ता को देखते हुए अमेरिकी सरकार की ओर से उसे देश के विद्वान के नेशनल सोसाइटी का सदस्य बनाया गया. इशा की उपलब्धि पर गांव में खुशी की लहर इशा सहारा ठाकुर मूल रूप से दरभंगा जिले के रतनपुर से आती है. यहां के ग्रामीण विजय ठाकुर ने कहा कि ईशा की उपलब्धि से पूरे गांव में खुशी की लहर है. वो मिथिला समाज, मैथिली भाषा और यहां के रीति-रिवाजों को काफी बारीकी से जानती है. उन्होंने बताया कि इशा का पूरा परिवार न्यूयॉर्क शहर में रहता है. इशा ठाकुर के पिता सुजय ठाकुर अमेरिका में केमिकल इंजीनियर हैं, जबकि मां उषा ठाकुर रियल स्टेट का कारोबार करती हैं. उनके दादा महेश्वर ठाकुर अमेरिका में माइनिंग इंजीनियर के पद से रिटायर हुए थे. ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी| Tags: Bihar News in hindi, Darbhanga news, Gold Medal, ScholarshipsFIRST PUBLISHED : September 28, 2022, 18:08 IST