Banka News: विस्‍फोटक के साथ 4 नक्‍सली गिरफ्तार शिक्षकों से की थी पैसों की मांग

Naxal Arrested: कुछ दिनों पहले स्‍कूल भवन में पोस्‍टर चिपका कर शिक्षकों से लेवी की मांग की गई थी. इसके बाद टीचर्स के साथ ही ग्रामीणों में दहशत फैल गई थी. मामला सामने आने के बाद स्‍थानीय पुलिस सक्रिय हुई और धरपकड़ के लिए अभियान चलाया गया. इसी क्रम में 4 नक्‍सलियों को गिरफ्तार किया गया.

Banka News: विस्‍फोटक के साथ 4 नक्‍सली गिरफ्तार शिक्षकों से की थी पैसों की मांग
बांका. बिहार के बांका जिले से बड़ी खबर सामने आ रही है. स्‍थानीय पुलिस ने नक्‍सली संगठन के 4 सदस्‍यों को गिरफ्तार किया है. इनके पास से बड़ी मात्रा में विस्‍फोटक बरामद किया गया है. बताया जाता है कि ये सभी पीपुल्‍स लिब्रेशन फ्रंट ऑफ इंडिया के सदस्‍य हैं. इन्‍होंने कुछ दिनों पहले स्‍कूल भवन में पोस्‍टर चस्‍पा कर शिक्षकों से प्रतिमाह पैसे देने को कहा था. इसके बाद से ही शिक्षकों के साथ ही पूरे गांव में दहशत का आलम था. घटना सामने आने के बाद स्‍थानीय पुलिस सक्रिय हुई और धरपकड़ के लिए अभियान चलाया गया, जिसमें पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. जानकारी के अनुसार, फुल्लीडुमर थाना क्षेत्र में भय और दहशत फैलाने और अपने संगठन विस्तार के प्रयास में लगे पीएलएफआई के 4 सदस्य विस्फोटक पदार्थ और नक्सली पोशाक के साथ गिरफ्तार किए गए हैं. चारों की गिरफ्तारी बांका जिले के फुल्लीडुमर थाना के सेबईजोर से हुई है. कुछ दिन पहले इसी संगठन यानी पीपुल्स लिब्रेशन फ्रंट ऑफ इंडिया की ओर से स्कूल में पोस्टर चिपका कर स्कूल के शिक्षकों से प्रत्येक माह संगठन विस्तार कोष में पैसे देने की मांग की थी. पीएलएफआई से संबंधित पोस्टर स्कूलों में चिपकने के बाद एसपी के निर्देश पर बेलहर एसडीपीओ प्रेमचंद्र सिंह के नेतृत्व में विशेष टीम बनायी गयी थी. टीम में बेलहर, फुल्लीडुमर के साथ ही एसएसबी के जवानों को भी शामिल किया गया था. पुलिस की तहकीकात में संगठन से जुड़े लोगों की जानकारी मिलते ही उन्‍हें विस्फोटक के साथ दबोच लिया गया. मुंगेर में सर्चिंग के दौरान पुलिस और नक्सलियों के बीच घंटों चली मुठभेड़, 100 राउंड हुई फायरिंग  बांका के पुलिस अधीक्षक डॉ. सत्य प्रकाश ने बताया कि पीएलएफआई मूलतः नक्सली संगठन का ही पार्ट है जो झारखण्ड में सक्रिय है. ये लोग इस संगठन का इस क्षेत्र में विस्तार करते हुए समाज में भय एवं दहशत फैलाने के उद्देश्य से कार्य कर रहे थे. सूचना मिलते ही इन सभी को दबोच लिया गया. एसपी की मानें तो नक्सलियों का संगठन कमजोर होने के चलते अलग-अलग नाम से संगठन बनाकर क्षेत्र में भय एवं दहशत फैलाने का काम किया जा रहा है. पुलिस अधीक्षक ने बताया कि इनके संगठन के विस्तार सहित इनके पूर्व के कारनामों की जानकारी जुटाने की कोशिश की जा रही है. गिराफ्तार नक्सलियों की पहचान संजय मरांडी, अनिल मरांडी, मिथलेश मरांडी और मुनेश्वर मरांडी के तौर पर की गई है. इनके पास से 5 डेटोनेटर, अमोनियम नाइट्रेट, पावर जिलेटिन और अन्य विस्फोटक पदार्थ सहित नक्सली पोशाक बरामद किया गया है. ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी | Tags: Anti naxal operation, Banka News, Bihar NewsFIRST PUBLISHED : July 29, 2022, 07:30 IST