बांग्लादेश: दंगे में तब्दील हुआ प्रदर्शन 2 हिंदू पार्षदों की हत्या काली

बांग्लादेश में सरकार के विरोध में शुरू हुआ विरोध प्रदर्शन अब हिंदू विरोधी दंगे में तब्दील हो गया है. यहां दो हिंदू पार्षदों की हत्या कर दी गई है. साथ ही काली मंदिर और इस्कॉन मंदिर में तोड़फोड़ की गई है.

बांग्लादेश: दंगे में तब्दील हुआ प्रदर्शन 2 हिंदू पार्षदों की हत्या काली
बांग्लादेश में सरकार की आरक्षण नीति के खिलाफ हो रहा विरोध प्रदर्शन अब दंगे की शक्ल ले चुका है. इस दंगे में कई जगहों पर हिंदू समुदाय के लोगों को निशाना बनाने की खबर आई है. इस दौरान हिंदू समुदाय को दो पार्षदों की गोली मारकर हत्या कर दी गई. ये दोनों पार्षद सत्ताधारी आवामी लीग पार्टी के थे. रिपोर्ट के मुताबिक रंगपुर शहर में हिंदू पार्षद हराधन रॉय की हत्या कर दी गई है. हराधन रॉय परशुराम थाना आवामी लीग के सदस्य थे. वह रंगपुर सिटी कॉर्पोरेशन के वार्ड 4 के पार्षद थे, उनकी हत्या रविवार को हुई. इस घटना ने पूरे क्षेत्र में चिंता और तनाव पैदा कर दिया है. विरोध प्रदर्शनों के दौरान, हिंदुओं के घरों और मंदिरों पर हमले किए गए. विशेष रूप से इस्कॉन और काली मंदिरों को निशाना बनाया गया. इन हमलों के कारण भक्तों को सुरक्षित स्थानों पर शरण लेनी पड़ी और कई मंदिरों को नुकसान पहुंचाया गया. रंगपुर में काजल रॉय नामक एक और हिंदू पार्षद की भी रविवार को हत्या कर दी गई. यह दिन बांग्लादेश में हालिया प्रदर्शनों के सबसे हिंसक दिनों में से एक था. हजारों लोग प्रधानमंत्री शेख हसीना के इस्तीफे की मांग को लेकर सड़कों पर उतरे और सरकार समर्थकों के साथ हिंसक झड़पें हुईं. अनिश्चित काल के लिए कर्फ्यू रविवार शाम 6 बजे से बांग्लादेश में कर्फ्यू लागू कर दिया गया है और यह कर्फ्यू जारी रहेगा. सरकार ने यह भी घोषणा की है कि सभी व्यवसायिक प्रतिष्ठान, बैंकों, और अन्य कार्यालयों को तीन दिनों के लिए बंद कर दिया गया है. हालांकि, अस्पताल, पानी, गैस, और बिजली की आपूर्ति जारी रहेगी, ताकि नागरिकों को आवश्यक सेवाएं मिलती रहें. रविवार की हिंसा के बाद बांग्लादेश में मृतकों की कुल संख्या बढ़कर 300 हो गई है. पुलिस, अधिकारियों और अस्पतालों से मिली रिपोर्टों के अनुसार अब तक इतने लोगों की मौत हुई है. ढाका में सुरक्षा के लिए भारी पुलिस और सेना की तैनाती की गई है. प्रमुख सड़कों और प्रधानमंत्री शेख हसीना के कार्यालय की ओर जाने वाले मार्गों को बैरिकेड्स के साथ सुरक्षित किया गया है. इस बीच भारत सरकार ने अपने नागरिकों को बांग्लादेश यात्रा से बचने की सलाह दी है. विदेश मंत्रालय ने एक आधिकारिक बयान में कहा है कि भारतीय नागरिकों को बांग्लादेश यात्रा से परहेज करना चाहिए और वर्तमान में बांग्लादेश में मौजूद भारतीय नागरिकों को अत्यधिक सतर्क रहने की सलाह दी है. Tags: Bangladesh newsFIRST PUBLISHED : August 5, 2024, 13:54 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed