Andhra College Hidden Cam: आंध्र प्रदेश के गर्ल्स हॉस्टल में छात्राओं के वॉशरूम में छिपाकर कैमरे लगाए जाने, वीडियो रिकॉर्ड होने और बेचे जाने की खबर से सनसनी फैल गई है. मामला ये है कि आंध्र प्रदेश के कृष्णा जिले के एसआर गुडलावलेरु इंजीनियरिंग कॉलेज में लड़कियों के हॉस्टल के शौचालय में खुफिया कैमरा पाए जाने के बाद बड़े पैमाने पर विरोध प्रदर्शन हो रहा है.
विरोध प्रदर्शन से जुड़े वीडियो में गर्ल्स हॉस्टल में मौजूद कई छात्राएं ‘हमें न्याय चाहिए’ के नारे लगाती नजर आ रही हैं. हमारी सहयोगी साइट न्यूज18 डॉट कॉम के मुताबिक, विरोधक रही छात्राओं ने अधिकारियों से आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई करने और कॉलेज में उनकी सुरक्षा का आश्वासन देने की मांग की है.
आंध्र प्रदेश पुलिस ने कहा है कि उन्होंने इस मामले में आरोपी की पहचान विजय के रूप में की है जोकि इसी कॉलेज का स्टूडेंट था. विजय का लैपटॉप जब्त कर लिया गया और लगभग 300 अश्लील वीडियो बरामद किए गए हैं. पुलिस को संदेह है कि उसने इन वीडियोज की कई फुटेज को कई दूसरे छात्रों को बेचा था. खबर लिखे जाने तक यह पता नहीं चल सका है कि विजय को गिरफ्तार किया जा चुका है या नहीं. Shocking and disturbing incident at Gudlavalleru College of Engineering, Gudivada, Andhra Pradesh. A hidden camera was found in the college hostel washroom this evening (29-Aug-2024). Over 300+ videos were reportedly recorded and sold to boys in the hostel.@naralokesh @ncbn pic.twitter.com/ByJL3v6Qw3
— Trinadh (@Trinadh43807729) August 29, 2024
कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज में ट्रेनी डॉक्टर के रेप और हत्या के मामले के बाद पूरे देश में रोष कायम है और इस मा्मले में लगातार जांच पड़ताल जारी है. वहीं देश में कई जगह पर महिलाओं और पुरुषों का विरोध प्रदर्शन भी हो रहा है. ऐसे में इस नए मामले ने महिलाओं की सुरक्षा को लेकर नए सवाल खड़े कर दिए हैं.
Tags: Andhra pradesh news, CCTV camera footage, Hidden camera
FIRST PUBLISHED : August 30, 2024, 13:30 IST